जुलाई और अगस्त में जहां बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर एक कामयाब फिल्म देने के लिए संघर्ष कर रहा था. वहीं, साउथ में एक इंडस्ट्री ऐसी भी थी जो हर हफ्ते एक हिट फिल्म दे रही थी. जी हां, अब यह सारी सुपरहिट फिल्में ओटीटी पर धूम मचाने के लिए आ रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्में न तो तमिल सिनेमा की हैं, न ही तेलुगू और बॉलीवुड की. हम बात कर रहे हैं मलयालम सिनेमा की. जुलाई और अगस्त में पापन, न थान केस कोडू और थल्लुमला रिलीज हुई थीं. यह तीनों फिल्में ही न सिर्फ दर्शकों की वाहवाही पाने में कामयाब रहीं बल्कि इन्हें बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा साथ मिला. आइए एक नजर डालते हैं कौन सी हैं यह फिल्में और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही हैं रिलीज.
1. मलयालम फिल्म 'पापन' 7 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होन जा रही है. इस क्राइम थ्रिलर में सुरेश गोपी लीड रोल में हैं. फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का बजट लगभग 10 करोड़ रुपये था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ रुपये की कमाई की.
2. मलयालम फिल्म 'न थान केस कोडू' 8 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जा ररहा है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस सात करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 29.4 करोड़ रुपये कमाए थे.
3. मलयालम फिल्म 'थल्लुमला' को 11 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में मिन्नल मुरली फेम एक्टर टॉविनो थॉमस लीड रोल में हैं. टॉविनो की फिल्म 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसका बजट लगभग 20 करोड़ रुपये था जबकि इसने बॉक्स ऑफिस पर 42 करोड़ रुपये कमाए.
VIDEO: नोरा फतेही खूबसूरत अंदाज में आईं नज़र, क्लिक कराई फोटोज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं