विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2024

No Entry एक्ट्रेस सेलिना जेटली का 19 साल में ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी रह गए हैरान, छोड़ चुकी हैं बॉलीवुड, संभाल रही हैं गृहस्थी

साल 2005 में आई नो एंट्री में काम करने वाली एक्ट्रेस सेलिना जेटली का लुक पहले से भी ज्यादा स्टनिंग हो गया है.

No Entry एक्ट्रेस सेलिना जेटली का 19 साल में ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी रह गए हैरान, छोड़ चुकी हैं बॉलीवुड, संभाल रही हैं गृहस्थी
नो एंट्री एक्ट्रेस सेलिना जेटली का 19 साल में बदला लुक
नई दिल्ली:

नो एंट्री 2 की चर्चा इन दिनों हर तरफ है. लेकिन क्या आप साल 2005 में आई फिल्म नो एंट्री भूल गए, जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, सेलिना जेटली, बिपाशा बासु और लारा दत्ता अहम किरदार में नजर आए थे. वहीं दर्शकों को हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया था. लेकिन अब 19 साल में पूरी कास्ट का लुक बदल चुका है. इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस सेलिना जेटली हैं, जिन्हें बॉलीवुड को छोड़े 12 साल हो गए हैं और अब एक पत्नी और दो जुड़वां बच्चों की मां हैं. हालांकि उन्होंने एक बच्चे को खो दिया. उन सालों में उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है. लेकिन खूबसूरती पहले ज्यादा स्टनिंग लग रही हैं. 

दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ट्रांसफॉर्मेशन की झलक फैंस को दिखाई है, जिसमें उन्होंने टैंप्लेट का इस्तेमाल किया. उसमें पंजाबी में लिखा था. सॉरी यार ब्रेकडाउन हो रहा है मुझे. और उन्होंने बताया कि कैसे वह कई दिल दहला देने वाले नुकसानों से गुज़री हैं, जिसमें उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी में उनके जुड़वां बच्चों में से एक की मृत्यु भी हो गई थी. हालांकि, वह योग की मदद से इससे उबर गई और अब ट्रांसफॉर्मेशन कर लिया है. वीडियो को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.. उन्हें स्क्वॉट्स में बदल दें. मुझे पता है कि यह मुश्किल है लेकिन दिमाग शरीर और किसी भी बाहरी परिस्थिति से ज़्यादा मज़बूत है.. हार मत मानो!!"

सेलीना जेटली नो एंटी, गोलमाल रिटर्नस और अपना सपना मनी मनी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने 9 साल में 13 फ्लॉप फिल्मों में काम किया. जबकि फिर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. इसके बाद साल 2012 में एक्ट्रेस ने ऑस्ट्रेलियन बिजनेसमैन पीटर हैग से शादी रचाई और दो बार दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. लेकिन  किसी कारणवश एक बच्चा नहीं रहा. 

अब सेलिना जेटली इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. वहीं फैंस उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान नजर आ रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com