बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सेल्फ आइसोलेशन में रह रहीं नीना अकसर फैन्स के साथ कुछ दिलचस्प वीडियो शेयर करती हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) औरतों को लेकर हो रहे भेदभाव पर अपनी आवाज उठाती नजर आ रही हैं, साथ ही लोगों से सवाल कर रही हैं. वीडियो में नीना गुप्ता कह रही हैं, "औरतों को गैस नहीं होती, उनको बदहजमी नहीं होती."
वीडियो में नीना गुप्ता (Neena Gupta) आगे कह रही हैं, "औरतों को बर्प्स नहीं आते. है ना, तो आजकल लॉकडाउन है. तो लॉकडाउन में ज्यादा भी खाना खाया जाता है. बच्चों के लिए बनाया, बचा वो भी खा लिया. कुछ स्पेशल बनाया और तो कुछ है नहीं अब करने को. हिंदी में बोलूं तो सबको बुरा लगेगा. वह बर्प क्यों नहीं कर सकतीं. वह उस तरह क्यों नहीं बैठ सकतीं जैसे वह बैठना चाहती हैं."
वीडियो में नीना गुप्ता (Neena Gupta Video) आगे कह रही हैं, "ऐसा लगता है कि आदमियों का ही अधिकार है, नहीं, औरतों का भी अधिकार है. किसी का भी अधिकार है." नीना गुप्ता के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं