विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2022

मुमताज़ के दामाद हैं बॉलीवुड के जाने माने स्टार, लेटेस्ट तस्वीर देख फैन्स की हो गई बोलती बंद, बोले- यकीन नहीं हो रहा की आप...

बॉवीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस मुमताज ही नहीं उनके दामाद ही हैं बॉलीवुड के जाने माने सितारे, लेटेस्ट तस्वीर देख फैन्स की हो गई बोलती बंद

मुमताज़ के दामाद हैं बॉलीवुड के जाने माने स्टार, लेटेस्ट तस्वीर देख फैन्स की हो गई बोलती बंद, बोले- यकीन नहीं हो रहा की आप...
मुमताज़ के दामाद बॉलीवुड सिनेमा पर सालों से करते हैं राज
नई दिल्ली:

बॉवीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस मुमताज ने अपनी एक से एक हिट फिल्म से फैन्स को अपना दीवाना बना लिया था. आज भी लोग मुमताज के फैन हैं. उनकी फिल्में सालों-साल के लिए याद की जाएंगी. उन्होंने फिल्मी जगत में अपना नाम सालों साल के लिए सुनहरे अक्षरों में लिखवाया है. मुमताज की फिल्में ही नहीं उनके गाने भी एक से एक हिट रहे हैं. जिसमें 'बिंदिया चमकेगी', 'दो घुंट पिता दे' जैसे कई पॉपुलर गाने हैं. जो फैन्स को आज भी सुनने पर मजबूर कर देते हैं. बता दें की मुमताज ही नहीं उनके दामाद ही फिल्मी जगत के जाने माने सितारे हैं. वे ही नहीं उनके पिता फिरोज खान भी बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर एक्टर रहे हैं. 

बता दें की मुमताज़ के दामाद का नाम फरदीन खान है. फरदीन बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रहे हैं. 'प्रेम अगर' से फिल्म में डेब्यू करने के बाद उन्होंने एक से एक हिट फिल्म दी है. फरदीन 'नो एंट्री', 'हे बेबी', 'कितने दूर कितने पास', 'लाइफ पार्टनर', 'हम हो गए आपके', 'जंगल', 'ओम जय जगदीश', 'प्यार तूने क्या किया' जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से फरदीन खान सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. इन दिनों उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है. 

बता दें की फरदीन खान की शादी मुमताज़ की बेटी नताशा से हुई है. दोनों की शादी काफी धूमधाम से साल 2005 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं. फरदीन अपने ट्वीटर एकाउंट पर अपने बेच्चों की तस्वीर आए दिनों शेयर करते रहते हैं. वैसे तो फरदीन सोशल मीडिया पर खास एक्टिव नहीं रहते, लेकिन वे अपने परिवार के साथ पब्लिक एरिया में आए दिनों स्पॉट होते रहते हैं. 


 

VIDEO: जिम के बाहर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: