मिस यूनिवर्स 2025 फिनाले चल रहा है, जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व कर रही मानिका विश्वकर्मा टॉप 12 राउंड से बाहर हो गई हैं. राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली मानिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स 2025 की रेस से बाहर हो गई हैं. वह 74वीं मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. खबरों के मुताबिक वह टॉप 12 राउंड में रेस से बाहर हो गई हैं. 2021 में ताज अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस हरनाज़ कौर संधू के बाद वह अपना नाम इस लिस्ट में शामिल करने से चूक गई हैं. बता दें कि इस साल जज के पैनल में भारत की तरफ से बैडमिंटन लैजेंड सानिया नेहवाल शो का हिस्सा बनीं हैं.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं. मानिका राजस्थान की रहने वाली. जबकि वह पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की डिग्री के आखिरी साल में दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं. वह मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीत चुकी हैं. इसके अलावा वह क्लासिकल डांस और पेटिंग में भी माहिर हैं. वहीं सोशल मीडिया पर मानिका विश्वकर्मा के इवनिंग गाउन की झलक भी दिखा दी गई है, जिसे देख फैंस ने निराशा जाहिर की है.
जबकि मानिका द्वारा शेयर किए गए राउंड 12 के रैंप वॉक का वीडियो पर फैंस ने तारीफ की है और उन्हें दूसरे कंटेस्टेंट से बेहतर बताया है.
गौरतलब है कि फाइनलिस्ट में चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ग्वाडेलोप, मैक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोटे डी आइवर शामिल हैं. हालांकि अब देखना होगा कि मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब कौन अपने सिर पर सजाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं