विज्ञापन

Miss Universe 2025: मनिका विश्वकर्मा रेस से बाहर, फातिमा बॉश बनी मिस यूनिवर्स

Miss Universe 2025: मेक्सिको की फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है. लेकिन भारत के राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा टॉप 30 में ही जगह बनाकर बाहर हो गई थीं.

Miss Universe 2025: मनिका विश्वकर्मा रेस से बाहर, फातिमा बॉश बनी मिस यूनिवर्स
Miss Universe 2025 News: मिस यूनिवर्स की रेस से बाहर हुईं मनिका विश्वकर्मा
नई दिल्ली:

मिस यूनिवर्स 2025 फिनाले में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 राउंड से बाहर हो गईं. मेक्सिको की फातिमा बॉश ने Miss Universe 2025 का खिताब जीत लिया है. मनिका विश्वकर्मा राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं जिसने टॉप 30 में जगह बनाई थी. वह 74वीं मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं. खबरों के मुताबिक वह टॉप 12 राउंड में रेस से बाहर हो गई हैं. 2021 में ताज अपने नाम करने वाली एक्ट्रेस हरनाज कौर संधू के बाद वह अपना नाम इस लिस्ट में शामिल करने से चूक गई हैं. बता दें कि इस साल जज के पैनल में भारत की तरफ से बैडमिंटन लैजेंड सानिया नेहवाल थीं.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मनिका विश्वकर्मा मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं. मानिका राजस्थान की रहने वाली. जबकि वह पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की डिग्री के आखिरी साल में दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं. वह मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का खिताब जीत चुकी हैं. इसके अलावा वह क्लासिकल डांस और पेटिंग में भी माहिर हैं. वहीं सोशल मीडिया पर मानिका विश्वकर्मा के इवनिंग गाउन की झलक भी दिखा दी गई है, जिसे देख फैंस ने निराशा जाहिर की है. 

जबकि मानिका द्वारा शेयर किए गए राउंड 12 के रैंप वॉक का वीडियो पर फैंस ने तारीफ की है और उन्हें दूसरे कंटेस्टेंट से बेहतर बताया है. 

गौरतलब है कि फाइनलिस्ट में चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ​​ग्वाडेलोप, मैक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोटे डी आइवर शामिल हैं. हालांकि अब देखना होगा कि मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब कौन अपने सिर पर सजाता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com