विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2025

इस एक्ट्रेस ने जब खुलेआम बताया किसके साथ होने वाली थी शादी, फिर क्यों टूटा रिश्ता, आमिर और अक्षय संग दी थीं हिट फिल्में

इस एक्ट्रेस को करियर के शुरू में ही हो गया था. इश्क भी ऐसा शादी करने वाली थी. लेकिन फिर हो गया ब्रेकअप और नहीं हो सकी शादी. लौटी एक्टिंग में. यह वही एक्ट्रेस है जिसने अक्षय कुमार और आमिर खान के साथ हिट फिल्में दी हैं..

इस एक्ट्रेस ने जब खुलेआम बताया किसके साथ होने वाली थी शादी, फिर क्यों टूटा रिश्ता, आमिर और अक्षय संग दी थीं हिट फिल्में
इस एक्ट्रेस ने जब खुलेआम बताया था किससे होने वाली थी शादी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में एक्टर और एक्ट्रेस की मोहब्बत के चर्चे भी खूब आम होते हैं. अकसर ही ऑन स्क्रीन प्यार असल जिंदगी में परवान चढ़ता है और हीरो हीरोइन शादी कर लेते हैं. लेकिन ये प्यार हमेशा ही सबको रास नहीं आता. कुछ हीरो या हीरोइन ऐसे भी होते हैं, जो प्यार में पड़कर अपना अच्छा खासा करियर पटरी से उतार लेते हैं. नब्बे के दशक में भी एक ऐसी ही फिल्म एक्ट्रेस थी, जिसने एक से बढ़ कर एक फिल्मों में काम किया और नाम भी कमाया. लेकिन मोहब्बत में डूबने के एक फैसले ने उसके करियर को भी चौपट कर दिया.

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो हैं आयशा जुल्का. जो नब्बे के दशक में जमकर कामयाबी की तरफ कदम बढ़ा रही थीं. लेकिन अचानक उनके करियर की रफ्तार सुस्त पड़ गई. आयशा जुल्का के वायरल हो रहे एक पुराने इंटरव्यू के मुताबिक उन्होंने शादी के चलते फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. लेकिन शादी नहीं हो सकी. इसलिए वो वापस आ गईं. तब उनसे पूछा गया कि वो कौन था जिससे उनकी शादी होने वाली थी. इस सवाल के जवाब में उन्होंने अरमान कोहली का नाम लिया. राज कुमार कोहली के बेटे अरमान कोहली ने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन उनका करियर आयशा जुल्का जितना हिट नहीं रहा. अरमान कोहली से शादी न होने पर आयशा जुल्का ने फिल्मों में वापसी की.

आयशा जुल्का ने साल 1990 में फिल्म कुर्बान के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके हीरो सलमान खान थे. इसके बाद साल 1992 में आई फिल्म खिलाड़ी से उनकी पहचान बनी. जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ दिखाई दी थीं. आमिर खान के साथ उन्हें जो जीता वही सिकंदर जैसी मूवी करने का मौका मिला. इन सब मूवी ने आयशा जुल्का को एक स्थापित करियर दिया. इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. साल 2003 में आयशा जुल्का ने समीर वाशी नाम के बिजनेस मैन से शादी कर ली.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com