विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2021

Katrina-Vicky Wedding: विक्की-कैटरीना की शादी का मेन्यू मुंह में ला देगा पानी, गिनती कम पड़ जाएगी पर डिश नहीं 

Katrina-Vicky Wedding: विक्की कौशल (Vicky kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की रस्में आज यानी की 7 दिसंबर से शुरू हो गईं हैं. शादी में भारत के साथ ही विदेश से भी मेहमान आए हैं.

Katrina-Vicky Wedding: विक्की-कैटरीना की शादी का मेन्यू मुंह में ला देगा पानी, गिनती कम पड़ जाएगी पर डिश नहीं 
Katrina-Vicky Wedding: विक्की और कैटरीना की शादी का मेन्यू देख मुंह में आएगा पानी
नई दिल्ली:

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की रस्में आज यानी की 7 दिसंबर से शुरू हो गईं हैं. शादी में भारत के साथ ही विदेश से भी मेहमान आए हैं. जिनके लिए शाही व्यवस्था की गई है. दोनों की शादी का इंतजाम सिक्स सेंस रिजॉट में किया गया है, इसका एक दिन का खर्चा करीब 6 से 7 लाख रुपये है. बता दें कि यहां रहने के साथ ही खाने पीने का भी विशेष ध्यान रखा गया है. फूड मेन्यू में देसी के साथ-साथ विदेशी खाने का भी इंतजाम है.

बता दें कि दोनों ही कपल के परिवार शादी के वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. इसी बीच शादी में कौन सा खाना होगा ? क्या नया होगा ? इसकी भी एक लिस्ट सामने आई है. इस मेन्यू में लाइव कचौड़ी के साथ ही चाट, कबाब और राजस्थानी डिश भी शामिल होगी. इसके साथ ही 5 मंजिला केक भी मेन्यू में शामिल होगा. 

विक्की कौशल और कैटरीना की शादी की मेन्यू लिस्ट-

  • कचौरी, दही भल्ला, फ्यूजन चाट, लाइव स्टाल
  • नार्थ इंडियन फूड होगा जिसमें कबाब, मछली और थाल शामिल है. 
  • इसके अलावा राजस्थानी व्यंजन भी रखवाए गए हैं जिसमें दाल बाटी चूरमा जैसी कई ट्रेडिशनल डिसेज हैं. 
  • इतना ही नहीं शादी में 5 मंजिला केक की भी तैयारी है. जिसे इटली के शेफ द्वारा बनवाया जाएगा. 
  • अब शादी है कोई गोलगप्पों को कैसे भूल सकता है, जी हैं शादी में गोलगप्पे के साथ पान का भी इंतजाम है.

मेहमानों की लंबी है लिस्ट
कैट-विक्की की शादी का फंक्शन तीन दिनों का बताया जा रहा है, 7 तारीख को संगीत होगा. 8 तारीख को मेहंदी और शादी 9 दिसंबर को होगी. दोनों की शादी सवाई माधोपुर जिले के चौथे बरवाड़ा कस्बे के बरवाड़ा फोर्ट के सिक्स सेंस रिजॉर्ट में होगी. इस रिजॉर्ट का खर्चा करीब 6 से 7 लाख रुपये प्रति दिन का बताया जा रहा है. वहीं शादी में कुल 120 मेहमानों को लिस्ट में शामिल किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com