टाइगर जिंदा है में कैटरीना कैफ
नई दिल्ली:
कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर अपने ट्टिवर एकाउंट से बिहाइंद द सीन्स तस्वीरें रिलीज कर रहे हैं. इन तस्वीरों में कभी सलमान खान और कैटरीना कैफ की कैमिस्ट्री नजर आती है तो कभी सलमान खान बंदूक से आग उगलते नजर आते हैं. अब बारी कैटरीना कैफ की है. ‘टाइगर जिंदा है’ की नई तस्वीर रिलीज हुए है, जिसमें कैटरीना कैफ गन थामे हुए हैं और खतरनाक मूड में नजर आ रही हैं. लेकिन मजेदार इतनी खतरनाक उनके हाथ की बंदूक नहीं लग रही हैं, जितनी कशिश उनकी आंखों में हैं. बल्कि वे बंदूक से नहीं बल्कि अंखियों से गोलियां चलाती नजर आ रही हैं. फिल्म के लिए कैटरीना कैफ ने एक्शन से लेकर फाइटिंग तक सीखे हैं और काफी मेहनत की है. 'टाइगर जिंदा है' कबीर खान की 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है.
यह भी पढ़ें : 'टाइगर जिंदा है' के आखिरी गाने की शूटिंग के लिए ग्रीस रवाना हुए सलमान खान और कैटरीना कैफ
सलमान और कैटरीना कैफ की 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग पांच देशों में की गई हैः ऑस्ट्रिया, ग्रीस, मोरक्को, अबु धाबी और भारत. इस बार इंटेलीजेंस एजेंट टाइगर और जोया पांच देशों के खतरनाक मिशन पर जाएंगे. लोकेशंस का इस्तेमाल कहानी के मुताबिक किया गया है. फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग ग्रीस में शूट किया गया है तो एक्शन को अबू धाबी में फिल्माया गया है. इसके अलावा फिल्म में दिल्ली की भी शूटिंग है.
Video : कैटरीना कैफ से खास बातचीत
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी पांच साल बाद लौट रही है. यशराज फिल्म्स की 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
oya , if eyes could kill #Katrina kaif @TigerZindaHai pic.twitter.com/qLm0FjfQGD
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) November 1, 2017
यह भी पढ़ें : 'टाइगर जिंदा है' के आखिरी गाने की शूटिंग के लिए ग्रीस रवाना हुए सलमान खान और कैटरीना कैफ
सलमान और कैटरीना कैफ की 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग पांच देशों में की गई हैः ऑस्ट्रिया, ग्रीस, मोरक्को, अबु धाबी और भारत. इस बार इंटेलीजेंस एजेंट टाइगर और जोया पांच देशों के खतरनाक मिशन पर जाएंगे. लोकेशंस का इस्तेमाल कहानी के मुताबिक किया गया है. फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग ग्रीस में शूट किया गया है तो एक्शन को अबू धाबी में फिल्माया गया है. इसके अलावा फिल्म में दिल्ली की भी शूटिंग है.
Video : कैटरीना कैफ से खास बातचीत
सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी पांच साल बाद लौट रही है. यशराज फिल्म्स की 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं