विज्ञापन

संजय कपूर की 33 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी विवाद के बीच दिल्ली पहुंचीं करिश्मा कपूर, दोनों बच्चे भी साथ आए नजर

संजय का 12 जून को इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान निधन हो गया. उनके दोस्त और बिजनेस पार्टनर सुहेल सेठ ने एएनआई को बताया कि संजय की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई.

संजय कपूर की 33 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी विवाद के बीच दिल्ली पहुंचीं करिश्मा कपूर, दोनों बच्चे भी साथ आए नजर
करिश्मा कपूर पहुंचीं दिल्ली
नई दिल्ली:

अपने दिवंगत एक्स पति संजय कपूर की ₹30,000 करोड़ की संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक्ट्रेस करिश्मा कपूर अपने बच्चों समायरा और कियान के साथ दिल्ली पहुंचीं. बुधवार (30 जुलाई) को सोशल मीडिया पर करिश्मा के अपने बच्चों समायरा और कियान के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के वीडियोज की भरमार रही. करिश्मा के दिल्ली पहुंचने के वीडियोज ऑनलाइन खूब वायरल हुए और उनके इस वक्त दिल्ली पहुंचने ने संजय कपूर की संपत्ति को लेकर बढ़ते ₹30,000 करोड़ के उत्तराधिकार विवाद में लोगों की दिलचस्पी जगा दी.

कानूनी विवाद के बीच एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय करिश्मा ने किसी से बात नहीं की. ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में करिश्मा आगे-आगे चलती हुई दिखाई दे रही हैं जबकि कियान और समायरा उनके पीछे-पीछे चल रहे हैं. वह जल्दी से अपनी कार की ओर बढ़ीं और बैठ गईं.

संजय कपूर की मृत्यु के बाद उनकी मां और पत्नी ₹30,000 करोड़ की ग्लोबल कंपनी को लेकर लड़ाई में उलझी हुई हैं. संजय की मां रानी कपूर, ऑटो कंपोनेंट कंपनी में कपूर परिवार के हितों की एकमात्र प्रतिनिधि होने का दावा करती हैं. 10 साल पहले की एक वसीयत का हवाला देते हुए रानी कपूर दावा कर रही हैं कि 30 जून, 2015 की वसीयत के मुताबिक वह अपने दिवंगत पति सुरिंदर कपूर की संपत्ति की अकेली लाभार्थी हैं. इससे वह सोना ग्रुप की मल्टिपल शेयरहोल्डर बन जाती हैं, जिसमें ऑटो कंपोनेंट फर्म में उसका हिस्सा भी शामिल है. रानी कपूर ने यूके में अपने बेटे की मृत्यु को "बेहद संदिग्ध परिस्थितियों" में हुई बताया.

कैसे हुई संजय कपूर की मौत ?

संजय का 12 जून को इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान निधन हो गया. उनके दोस्त और बिजनेस पार्टनर सुहेल सेठ ने एएनआई को बताया कि 'संजय की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई, जाहिर तौर पर इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान मधुमक्खी निगलने के बाद.' उनकी कंपनी, सोना कॉमस्टार ने अपने बयान में मौत का कारण दिल का दौरा बताया, लेकिन अधिक जानकारी नहीं दी.

संजय की तीन बार शादी हुई थी और उनके तीन बच्चे थे. उनकी पहली शादी 1996 में फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से हुई थी और चार साल तक चली. इसके बाद उन्होंने 2003 में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से शादी की. इस कपल के दो बच्चे हैं - समायरा और कियान. 2014 में करिश्मा और संजय ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी. 2016 में उनका तलाक फाइनल हो गया. अलग होने के बाद संजय ने 2017 में प्रिया सचदेव से शादी की. इस कपल का एक बेटा अजारियस है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com