विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

किसी सपने से कम नहीं आयरा खान और नुपूर शिखरे की ड्रीमी वेडिंग, देखें इनसाइड वीडियो और तस्वीरें

Ira Khan Nupur Shikhare Udaipur Wedding Pics: आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की उदयपुर वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सामने आ गई हैं.

किसी सपने से कम नहीं आयरा खान और नुपूर शिखरे की ड्रीमी वेडिंग, देखें इनसाइड वीडियो और तस्वीरें
आमिर खान की बेटी आयरा और नुपूर शिखरे की उदयपुर वेडिंग की देखें झलक
नई दिल्ली:

Ira Khan Nupur Shikhare Udaipur Wedding Pics: आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की वेडिंग पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां मुंबई में दोनों ने शादी के कागजों पर अपनी मोहर लगाई तो वहीं अब कपल की उदयपुर वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इसी बीच शादी की पहली तस्वीर और वीडियो सामने आ गई है, जो कि एक ड्रीमी वेडिंग की तरह लग रही है. 

शादी का जश्न मेहंदी सेरेमनी से शुरु हुआ और फिर डिनर नाइट, एक पायजामा पार्टी, एक फुटबॉल मैच और एक मजेदार संगीत नाइट की तस्वीरें और वीडियो देखने को मिली. इसके बाद कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली. सामने आई तस्वीरों और वीडियो में इरा को सफेद दुल्हन के गाउन में और पति नुपुर शिखरे को सूट में उन्हें कॉम्प्लिमेंट करते हुए देखा जा सकता है. वहीं दोनों की एंट्री और डांस करते हुए भी वीडियो वायरल हुआ है.  

गौरतलब है कि नुपुर शिखरे और इरा खान ने सितंबर 2022 में अपनी सगाई की थी, जिसके बाद हफ्तेभर पहले मुंबई में अपनी शादी का पंजीकरण करवाया. इस मौके पर आमिर खान की पूर्व पत्नी और इरा की मां रीना दत्ता, बेटा जुनैद, दूसरी पूर्व पत्नी किरण राव और बेटा आजाद खान भी सेलिब्रेशन में शामिल हुआ. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com