India vs Pakistan Asia Cup 2018: सनी लियोन और सुनील ग्रोवर
नई दिल्ली:
एशिया कप (Asia Cup) में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर दोनों देशों के फैन्स में गजब उत्साह दिख रहा है. भारत-पाकिस्तान (Bharat-Pakistan) के बीच चल रहे मुकाबले को लेकर देश के हर वर्ग में एक्साइटमेंट देखने को मिला. इतना ही नहीं, भारत-पाकिस्तान के सेलिब्रिटी भी अपने सोशल मीडिया के जरिए ऑल द बेस्ट कै मैसेज ट्वीट कर रहे हैं. फिलहाल भारत के सेलिब्रिटी भी टीम इंडिया को मैच में जीत के लिए बधाई दी है. बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए भारत पाकिस्तान मुकाबले पर ट्वीट किया है. हालांकि वह एक ऐप का प्रमोशन कर रही हैं, लेकिन वह भारत के जीतने के लिए भी शुभकामनाएं दी.
Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर ने देसी स्टाइल में बोली अंग्रेजी, घरवालों ने यूं उड़ाया मजाक
वहीं मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने भी अपने ट्वीटर पर एशिया कप में हो रहे भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर ट्वीट किया है. सुनील ने लिखा, 'खिलाड़ियों के पास मैदान में मोबाइल नहीं है. सोशल मीडिया पर उन्हें भेजे जा रहे मैसेज वह नहीं देख सकते. सोशल मीडिया पर उन्हें चीयर करने का कोई मायने नहीं है, लेकिन क्या करें? मुझे तो चीयर करना है.' इस मैसेज के साथ टीम इंडिया को चीयर करते हुए सुनील ग्रोवर दर्शकों से अनुरोध कर रहे हैं.
सपना चौधरी ने कार की बैक सीट पर पल्लू लेकर की मस्ती, 'चलो इश्क लड़ाएं' पर यूं किया डांस- Video हुआ वायरल
बता दें, एशिया कप (Asia Cup) के भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मुकाबले में रोहित शर्मा कप्तान हैं और विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है. भारत ने मंगलवार को हांग-कांग के बीच हुए मुकाबले में 26 रनों से जीत हासिल की. एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच हमेशा से काफी इंटरेस्टिंग रहा है. जहां पाकिस्तान अपनी टीम को बेस्ट बता रही है तो वहीं टीम इंडिया बिना विराट कोहली के दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर ने देसी स्टाइल में बोली अंग्रेजी, घरवालों ने यूं उड़ाया मजाक
Teams are playing now without mobile phones in hand. They can’t see all the messages addressed to them on social media. Cheering on social media is not actually helping them.. What to do .. I want to cheer.. #IndiavsPakistan
— Sunil Grover(@WhoSunilGrover) September 19, 2018
वहीं मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने भी अपने ट्वीटर पर एशिया कप में हो रहे भारत पाकिस्तान मुकाबले को लेकर ट्वीट किया है. सुनील ने लिखा, 'खिलाड़ियों के पास मैदान में मोबाइल नहीं है. सोशल मीडिया पर उन्हें भेजे जा रहे मैसेज वह नहीं देख सकते. सोशल मीडिया पर उन्हें चीयर करने का कोई मायने नहीं है, लेकिन क्या करें? मुझे तो चीयर करना है.' इस मैसेज के साथ टीम इंडिया को चीयर करते हुए सुनील ग्रोवर दर्शकों से अनुरोध कर रहे हैं.
Pakistani be like after 2 early wickets#IndvPak pic.twitter.com/gkPH3IPZig
— Samruddhi Chaporkar (@AyanaSparrow) September 19, 2018
Fakhar Zamaan missed his 2nd double ton by just 200 runs...
— Vaishali(@vaishali_45) September 19, 2018
#INDvPAK #INDvsPAK
सपना चौधरी ने कार की बैक सीट पर पल्लू लेकर की मस्ती, 'चलो इश्क लड़ाएं' पर यूं किया डांस- Video हुआ वायरल
बता दें, एशिया कप (Asia Cup) के भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मुकाबले में रोहित शर्मा कप्तान हैं और विराट कोहली को रेस्ट दिया गया है. भारत ने मंगलवार को हांग-कांग के बीच हुए मुकाबले में 26 रनों से जीत हासिल की. एशिया कप में भारत पाकिस्तान मैच हमेशा से काफी इंटरेस्टिंग रहा है. जहां पाकिस्तान अपनी टीम को बेस्ट बता रही है तो वहीं टीम इंडिया बिना विराट कोहली के दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं