बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने नए साल 2026 के मौके पर अपने चाहने वालों और दोस्तों को दिल से शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वह सभी के जीवन में खुशहाली, अच्छा स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की कामना करती हैं. हेमा मालिनी ने लिखा कि नया साल सबके लिए नई उम्मीदें, सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद लेकर आए. उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां फैंस उनकी सादगी और सकारात्मक सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं. नए साल की शुरुआत पर उनका यह भावुक संदेश लोगों के दिलों को छू गया.
To all my dear well wishers and friends:
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 31, 202
From my heart - Wish you a wonderful, happy, healthy, blessed New Year with peace and prosperity always! pic.twitter.com/VnIfVrDPwi
सपनों का सौदागर से किया डेब्यू
हेमा मालिनी हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री, नृत्यांगना और राजनेता हैं. उन्हें बॉलीवुड की “ड्रीम गर्ल” कहा जाता है. 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु में जन्मीं हेमा मालिनी ने 1968 में फिल्म सपनों का सौदागर से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया. 1970 और 1980 के दशक में उन्होंने शोले, सीता और गीता, ड्रीम गर्ल, रजिया सुल्तान, बागबान जैसी सुपरहिट फिल्मों में अभिनय कर खास पहचान बनाई. अभिनय के साथ-साथ वह भरतनाट्यम की मशहूर कलाकार भी हैं.
धर्मेंद्र से की शादी
हेमा मालिनी ने 1980 में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की, जिनका हाल ही में निधन हो गया है. दोनों की जोड़ी को हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित जोड़ियों में गिना जाता है. उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं, जो भी कला और सिनेमा से जुड़ी रही हैं. हेमा मालिनी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं और मथुरा से भाजपा सांसद रह चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं