![Sanam Teri Kasam: 9 साल बाद दोबारा रिलीज हुई फ्लॉप फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, लवयापा-बैडएस रविकुमार जैसी फिल्मों को चटाई धूल Sanam Teri Kasam: 9 साल बाद दोबारा रिलीज हुई फ्लॉप फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, लवयापा-बैडएस रविकुमार जैसी फिल्मों को चटाई धूल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/pf6u06q8_sanam-teri-kasam-_625x300_13_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Sanam Teri Kasam re-release Box Office Collection: वेलेंटाइन वीक चल रहा है, जिसके चलते बॉक्स ऑपिस पर थंडेल, बैडएस रवि कुमार और लवयापा जैसी फिल्में 7 फरवरी को रिलीज हुई. लेकिन इन सबके बीच साल 2016 में आई एक रोमांटिक म्यूजिकल फ्लॉप फिल्म भी सिनेमाघरों में आई, जिसने आते ही सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर ऐसा राज किया कि फिल्म ने केवल 6 दिनों में ना केवल बजट की कमाई वसूली बल्कि खुद पर से फ्लॉप के टैग को हटाकर सुपरहिट का टैग ला दिया. हम बात कर रहे हैं हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की 2016 में रिलीज हुई सनम तेरी कसम की, जो 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, 15.50 करोड़ नेट की कमाई ओपनिंग वीकेंड पर करने के बाद फिल्म की रफ्तार वीकडेज पर धीमी देखने को मिली. लेकिन 14 करोड़ के बजट की कमाई वसूलते हुए फिल्म का कलेक्शन 6 दिनों में लगातार बढ़ता हुई नजर आया है. वहीं रि रिलीज का टोटल नेट कलेक्शन 6 दिनों 22 करोड़ पार हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड 25.16 करोड़ आंकड़ा पार हो चुका है. इसी के साथ उम्मीद की जा रही है कि दूसरे वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन बढ़ सकता है. जबकि विक्की कौशल की छावा इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
बैडएस रवि कुमार की बात करें तो हिमेश रेशमिया की लेटेस्ट फिल्म ने वर्ल्डवाइड 8.65 करोड़ की कमाई 6 दिनों में की है. जबकि भारत में फिल्म का कलेक्शन 7.76 करोड़ हो चुका है. वहीं आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म 6.65 करोड़ की कमाई वर्ल्डवाइड कर पाई है. जबकि भारत में यह आंकड़ा 6 दिनों में 6.27 करोड़ का है.
गौरतलब है कि 14 फरवरी को विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है, जिसकी चर्चा जोरों शोरो से हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं