विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2018

पाकिस्तान में बैन हुई अनुष्का की 'परी' तो हैरान को-प्रोड्यूसर ने कहा कुछ ऐसा

फिल्म 'परी' की सह-निर्माता प्रेरणा अरोड़ा पाकिस्तान में अपनी फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने से हैरान हैं. उन्होंने कहा कि बुराई का कोई धर्म नहीं होता.

पाकिस्तान में बैन हुई अनुष्का की 'परी' तो हैरान को-प्रोड्यूसर ने कहा कुछ ऐसा
फिल्म 'परी' के एक सीन में अनुष्का शर्मा
नई दिल्ली: फिल्म 'परी' की सह-निर्माता प्रेरणा अरोड़ा पाकिस्तान में अपनी फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने से हैरान हैं. उन्होंने कहा कि बुराई का कोई धर्म नहीं होता. फिल्म को धार्मिक आस्था के खिलाफ बताकर पाकिस्तान में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है. पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के प्रमुख मोबाशिर हसन के मुताबिक, 'सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स' (सीबीएफसी) के पैनल ने अपनी समीक्षा में 'परी' को 'अयोग्य' घोषित किया है क्योंकि यह मौजूदा नियमों और सीबीएफसी के नियम-कायदे के खिलाफ है और इसके कई संवाद और दृश्य धार्मिक, सामाजिक और नैतिक आदर्शो के खिलाफ हैं. 

Pari Box Office Collection Day 1: पहले दिन 'परी' की कमाई शानदार, डराने में कामयाब रहीं अनुष्का

फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण करने वाली क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा ने कहा, ऐसा लग रहा है कि वे (पाकिस्तान सेंसर बोर्ड) बिना सोचे-समझे फैसला ले रहे हैं. हम इस बात को कैसे स्पष्ट करें कि वे 'परी' को इस्लाम विरोधी क्यों मानते हैं? फिल्म में जिस बुराई को दिखाया गया है, उसका कोई धर्म नहीं है. 

फिल्म 'परी' में अनुष्का के रोल के लिए बोले विराट कोहली, 'डर भी लगा, लेकिन तुम...'

उन्होंने कहा, इससे पहले उनके सह-निर्माण में बनी 'पैडमैन' को इस्लाम विरोधी बताते हुए पाकिस्तान में प्रतिबंधित किया गया था. अब 'परी' भी इस्लाम विरोधी है. क्या वे इस्लाम-विरोधी को परिभाषित कर सकते हैं? मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पाकिस्तान को मेरे बैनर की अगली फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' भी इस्लाम-विरोधी नजर आएगी. फिल्म 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' का सह-निर्माण क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट और जॉन अब्राहम द्वारा किया गया है, जो 1998 में पोखरण में किए गए परमाणु परीक्षण पर आधारित है.

VIDEO: मुंबई में विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में शामिल हुईं कई हस्तियां

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com