अक्षय कुमार और रितेश देशमुख एक्शन में...
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो क्या है, टेबल टेनिस का खेल है। पर रुकिए जरा... क्या यह वाकई टेबल टेनिस का खेल है???!!
इस वीडियो में रितेश देशमुख के साथ अक्षय कुमार टेबल टेनिस खेलते हुए दिख तो रहे हैं लेकिन वह इसे पोस्ट करते हुए कहते हैं- हाउसफुल स्टाइल में टेबल टेनिस खेल रहा हूं। क्या आप लोग बॉल ढूंढ सकते हैं?
दोनों सितारे गिर गिर कर, लोट लोट कर, पूरे जोश के साथ टेबल टेनिस कोर्ट में जमे हुए हैं। हेडफोन लगाकर सुनेंगे तो पाएंगे बॉल की बैट पर लगने के कारण आने वाली सटाक्.. सटाक्.. आवाज भी आ रही है। लेकिन, जनाब बॉल कहां है? यही तो अक्षय पूछ रहे हैं.. आप भी देखिए और बताइए...
इस वीडियो में रितेश देशमुख के साथ अक्षय कुमार टेबल टेनिस खेलते हुए दिख तो रहे हैं लेकिन वह इसे पोस्ट करते हुए कहते हैं- हाउसफुल स्टाइल में टेबल टेनिस खेल रहा हूं। क्या आप लोग बॉल ढूंढ सकते हैं?
दोनों सितारे गिर गिर कर, लोट लोट कर, पूरे जोश के साथ टेबल टेनिस कोर्ट में जमे हुए हैं। हेडफोन लगाकर सुनेंगे तो पाएंगे बॉल की बैट पर लगने के कारण आने वाली सटाक्.. सटाक्.. आवाज भी आ रही है। लेकिन, जनाब बॉल कहां है? यही तो अक्षय पूछ रहे हैं.. आप भी देखिए और बताइए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बॉलीवुड, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, हाउसफुल 3, Bollywood, Akshay Kumar, Housefull 3, Ritesh Deshmukh, Instagram, इंस्टाग्राम, Table Tennis, टेबल टेनिस