विज्ञापन

एटली की गलती साबित हो सकती है बेबी जॉन, अपनी ही फिल्म का बनाया रीमेक, पूरी फिल्म यूट्यूब पर हिंदी में मौजूद

बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लेकिन जानें इसका थेरी से क्या कनेक्शन है और थेरी को हिंदी में यूट्यूब पर देखा जा सकता है या नहीं?

एटली की गलती साबित हो सकती है बेबी जॉन, अपनी ही फिल्म का बनाया रीमेक, पूरी फिल्म यूट्यूब पर हिंदी में मौजूद
बेबी जॉन के कनेक्शन वाली साउथ ब्लॉकबस्टर हिंदी में यूट्यूब पर है मौजूद
नई दिल्ली:

बेबी जॉन में भाईजान सलमान खान का कैमियो है? बेबी जॉन में भाईजान कैसे अंदाज में नजर आएंगे? बेबी जॉन में भाईजान पठान जैसा कुछ करने वाले हैं? अब ये कुछ ऐसे सवाल है जो सोशल मीडिया पर खूब तैर रहे हैं. फिल्म का हीरो कौन है, फिल्म का किस फिल्म से कनेक्शन है, इन सब बातों को बैकसीट पर रख दिया गया है और भाईजान को बेबी जॉन के महामानव की तरह पेश किया जा रहा है. बेशक इसके पीछे एक सोची-समझी रणनीति है. वजह साउथ की फिल्म थेरी है. अब बेबी जॉन का साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म थेरी से क्या कनेक्शन है?

ये भी पढ़ें: बेबी जॉन में सलमान खान के कैमियो पर भारी पड़ेगी 20 मिनट की पुष्पा, जानें 25 दिसंबर को थिएटर्स में क्या है होने वाला

दरअसल रीमेक पर किस्मत चमकाने वाले बॉलीवुड ने तलपती विजय की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक बनाया है. दिलचस्प यह है कि इस जोखिम को उठाया है एटली ने. वही एटली जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जवान बनाई थी और उनकी तकदीर चमका दी थी. अकसर ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले एटली अति आत्मविश्वास में बॉलीवुड के कलाकारों के साथ मिलकर वही गलती करने जा रहे हैं, जिसके लिए बॉलीवुड फेमस है. अब इसे संगत का असर कहें या बॉलीवुड में पांव जमाने का प्रेशर, अच्छी-खासी फिल्में बनाने वाले एटली अपनी ही फिल्मों के रीमेक के जंजाल में उलझ बैठे. जिसका कोई तुक समझ नहीं आता है. 

थेरी हिंदी फुल मूवी

फिर बेबी जॉन और थेरी को लेकर एक अहम बात यह भी है कि थेरी वो फिल्म है जो हिंदी डब में खूब देखी गई है. इसके हिंदी संस्करण को यूट्यूब पर अलग-अलग चैनलों पर पांच करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसकी कहानी से सिनेप्रेमी जरूर ही वाकिफ होंगे. ऐसे में इस फिल्म का रीमेक बनाना कहां तक जरूरी था यह तो एटली ही जानें.

लेकिन इसी गलती को पिछले दो साल में बॉलीवुड में दो बार दोहराया गया है. अक्षय कुमार की खेल खेल में, परफेक्ट स्ट्रेंजर्स का रीमेक थी और इसके 28 भाषाओं में रीमेक बन चुके थे. फिल्म बुरी तरह पिटी. फिर साउथ की बात करें तो अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म अला वैकुंठपुरमलो थी. इसका हिंदी डब संस्करण खूब देखा गया. इसी की वजह से अल्लू अर्जुन को हिंदी दर्शकों में खूब पहचान मिली थी. लेकिन कार्तिक आर्यन के साथ इसका हिंदी रीमेक शहजादा बनाया गया और यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरा.

इसका भी वरुण धवन कनेक्शन था क्योंकि इसका निर्देशन वरुण धवन के भाई रोहित धवन ने किया था. अब देखना यह है कि एटली और कलीस मिलकर वरुण धवन और बेबी जॉन के महामानव सलमान खान के जरिये ऐसा क्या करते हैं कि ये सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ जुटा सकें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com