सलमान खान कुछ समय से कैमियो पर फोकस कर रहे हैं. अब भाईजान की अगली फिल्म सिकंदर तो 2025 की ईद पर आनी है. ऐसे में वो अपने फैन्स को कैमियो के जरिये ही बहलाने में लगे हैं. सलमान खान बेबी जॉन में कैमियो में नजर आने वाले हैं, जिसकी चर्चा हर ओर है. बेबी जॉन में सलमान खान डीआईजी का किरदार दिख सकते हैं. फिलहाल बेबी जॉन की टीम जहां कैमियो को लेकर चुप्पी साधे हुए है, वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म में भाईजान के कैमियो की लेंथ अच्छी खासी रहने वाली है. इस तरह बेबी जॉन का काफी कुछ सलमान खान के कैमियो पर टिका है.
इस बीच बेबी जॉन के लिए पुष्पा 2 जरूर सिरदर्द बनकर उभरी है. पुष्पा के मेकर्स ने 25 दिसंबर के दिन अपनी जोरदार चाल चल दी है. 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन जहां बेबी जॉन रिलीज हो रही है, उसी दिन पुष्पा 2 के मेकर्स ने फिल्म में 20 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज जोड़कर दर्शकों को कुछ नया परोसने की तैयारी कर ली है. यानी पुष्पा 2 में ऐसा कुछ दिखेगा, जो अभी तक नहीं देखा गया है. वैसे भी पुष्पा का ग्रॉस कलेक्शन 1600 करोड़ रुपये और हिंदी वर्जन 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाला है.
अब अगर स्क्रीन्स की बात करें तो बताया जा रहा है कि बेबी जॉन को 50 परसेंट स्क्रीन मिली हैं जबकि पुष्पा 2 को 40 परसेंट दबिक 10 परसेंट स्कीन्स मुफासा और बाकी फिल्मों के हिस्से आई हैं. अब स्क्रीन्स का खेल चाहे जो भी रहे है. लेकिन बेबी जॉन और पुष्पा 2 के बीच कांटे की टक्कर होती दिख रही है. अगर सलमान खान का कैमियो कमजोर रहा और पुष्पा 2 की 20 मिनट की फुटेज तगड़ी निकली तो वरुण धवन की नैया बीच मंझदार में फंस सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं