विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2021

अर्जुन रामपाल गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और बेटे संग Beach पर मस्ती करते दिखे, देखें Photos

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) की बेहद खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अर्जुन रामपाल गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और बेटे संग Beach पर मस्ती करते दिखे, देखें Photos
गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella demetriades) की बेहद खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में अर्जुन, गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और बेटे के साथ मुंबई के बीच पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं फोटो में अर्जुन का लुक देखने लायक है. वहीं ग्रैब्रिएला हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं. अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की फैमिली फोटो को फैन्स खूब ज्यादा पसंद कर रहे हैं 

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी चल रही है, हाल ही में एक्टर की फिल्म नेल पॉलिश रिलीज हुई. यह फिल्म पूरी तरह से कोर्ट रुम ड्रामा पर आधारित है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल, मानव कौल और आनंद तिवारी की तिकड़ी देखने को मिल रही है.

बता दें कि गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) एक साउथ अफ्रीकन मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्म 'सोनाली केबल' (Sonali Cable) में भी रोल निभाया था. वहीं, अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म नेल पॉलिश से पहले 'पलटन' में नजर आए थे इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज में काम किया. सोशल मीडिया पर भी दोनों खूब एक्टिव रहते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com