विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2020

अनुष्का शर्मा की हमशक्ल ने फिर बटोरी सुर्खियां, फोटो देख रह जाएंगे हैरान

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की हमशक्ल अमेरिकी सिंगर जूलिया माइकल्स (Julia Michaels) एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं, उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

अनुष्का शर्मा की हमशक्ल ने फिर बटोरी सुर्खियां, फोटो देख रह जाएंगे हैरान
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की हमशक्ल की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की ही तरह दिखने के लिए अमेरिकी सिंगर जूलिया माइकल्स (Julia Michaels) पिछले साल खूब चर्चा में रही थीं. अब उनकी नई तस्वीरों ने एक बार फिर सोशल मीडियो यूजर्स को अनुष्का की याद दिला दी. जूलिया (Julia Michaels Doppleganger) ने हाल ही में एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें वह अपने बाल बांधे हुए हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं आम तौर पर अपने बाल नहीं बनाती, लेकिन मैं कई तरह के गानों में काम कर रही हूं और उन्हें लेकर उत्साहित हूं.'

जूलिया माइकल (Julia Michaels) ने अपने प्यारे से लुक के साथ कई लोगों को चौंका दिया, लेकिन कुछ यूजर्स ने फिर उनकी तस्वीर पर कमेंट कर कहा कि इसे देखकर उन्हें अनुष्का (Anushka Sharma) की याद आ गई. एक यूजर ने कहा, "मुझे लगा यह अनुष्का है." दूसने कहा, "ओह माइ गॉड यह अनुष्का की तरह हैं."

पिछले साल जूलिया (Julia Michaels) की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई थी, जिसमें उन्हें अनुष्का की तरह बताया जा रहा था. बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी 'डॉपलगैंगर' (कार्बन कॉपी) जूलिया के मेसैज पर रिप्लाई किया था. जूलिया ने अपने कॉलेज की तस्वीर को पोस्ट कर इसके कैप्शन में लिखा था, "हाय अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), जाहिर है हम जुड़वां हैं." एक्ट्रेस ने इसके जवाब में कहा था, "ओएमजी हां! मैं कब से तुम्हें और अपने बाकी बचे हुए पांच डॉपलगैंगर्स को खोज रही थी."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com