विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2019

माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर संग 'एजी ओजी लोजी सुनोजी...' गाने पर किया डांस, Video वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और अभिनेता अनिल कपूर ने उनकी सुपर हिट फिल्म 'राम लखन' की रिलीज के 30 वर्ष पूरे होने पर फिल्म के नृत्यों के कुछ हिस्सों की दोबारा प्रस्तुति देकर अपनी खुशी का इजहार किया है.

माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर संग 'एजी ओजी लोजी सुनोजी...' गाने पर किया डांस, Video वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और अभिनेता अनिल कपूर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और अभिनेता अनिल कपूर ने उनकी सुपर हिट फिल्म 'राम लखन' की रिलीज के 30 वर्ष पूरे होने पर फिल्म के नृत्यों के कुछ हिस्सों की दोबारा प्रस्तुति देकर अपनी खुशी का इजहार किया है. माधुरी ने रविवार को ट्वीट किया, "आज 'राम लखन' के 30 साल पूरे हुए और इस गाने पर डांस करने से कई हसीन यादें ताजा हो गईं. 'राम लखन' की टीम के साथ काम करना बहुत शानदार अनुभव था." माधुरी ने 28 सेकेंड लंबे वीडियो में 'बड़ा दुख दीना ओ राम जी' गाने पर डांस किया, और अनिल ने 'माई नेम इज लखन' गाने पर उनका साथ दिया.

कार्तिक आर्यन ने मां की गोद में लेटकर कुछ यूं किया आराम, फैन्स ने कहा- 'मम्मी का लाडला बेटा...'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on

घई ने पोस्ट किया, "राम लखन के 30 वर्ष पूरे, अचंभित हूं। इसे प्रेम के साथ बिना किसी परेशानी के बनाने में मजा आया। और हम अब भी साथ हैं." कहानी के अतिरिक्त फिल्म के गाने 'माई नेम इज लखन', 'तेरा नाम लिया' और 'मेरे दो अनमोल रतन' सुपर हिट रहे थे और जो आज भी विशेष दर्शक वर्ग में लोकप्रिय हैं. अनिल ने भी लिखा, "यह अचानक सामने आया कि हम सबको 'राम लखन' की वर्षगांठ पर साथ काम करना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि इस मौके को इससे बेहतर तरीके या इससे बेहतर व्यक्ति के साथ मनाया जा सकता है."

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Subhash Ghai (@subhashghai1) on

सलमान खान की 'भारत' ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, 2 करोड़ 90 लाख बार देखा गया Video

सुभाष घई निर्देशित फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी जिसमें अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, डिपल कपाड़िया, राखी और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म में दो भाइयों की कहानियों के माध्यम से अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई को दिखाया गया था. अनिल और माधुरी जल्द ही 'टोटल धमाल' में साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com