विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2022

अमोल पालेकर की बेटी श्यामली है शनाया कपूर से भी ज्यादा स्टनिंग और ग्लैमरस, PHOTO हुई वायरल तो फैन्स रह गए हैरान 

फिल्म 'गोलमाल' के हीरो अमोल पालेकर की बेटी Shyamalee Palekar खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. उनकी फोटो देखकर आप भी हैरान होने वाले हैं.

अमोल पालेकर की बेटी श्यामली है शनाया कपूर से भी ज्यादा स्टनिंग और ग्लैमरस, PHOTO हुई वायरल तो फैन्स रह गए हैरान 
अमोल पालेकर की बेटी की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

अमोल पालेकर का नाम सुनते ही हर किसी के जहन में 'गोलमाल' फिल्म का नाम जरूर आता होगा. इस फिल्म में उन्होंने एक कॉमन मैन के रोल को इस कदर निभाया कि हर किसी का दिल जीत लिया. अमोल पालेकर एक ऐसे अभिनेता थे, जिनके अभिनय के कायल अमिताभ बच्चन भी थे. अमोल पालेकर ने अभिनय के बाद डायरेक्शन में हाथ आजमाया और यहां भी झंडे गाड़े. अमोल पालेकर दो बेटियों के पिता हैं. उनकी बेटियों के नाम Shyamalee Palekar और शालमली पालेकर है. आज के इस पोस्ट में हम आपको उनकी बेटी श्यामली पालेकर से मिलवाने जा रहे हैं. जी हां, अमोल पालेकर की बेटी श्यामली ज्यादा लाइमलाइट में तो नहीं रहतीं, लेकिन उनकी खूबसूरती किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है.

अमोल पालेकर की बेटी श्यामली पालेकर की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में Shyamalee Palekar को लाइट स्काई ब्लू कलर की साड़ी को ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहने हुए देखा जा सकता है. इसमें उनके साथ अमोल पालेकर और उनकी मां भी दिखाई दे रही हैं. जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं श्यामली पालेकर काफी यंग और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. इस फोटो को देखने के बाद लोग श्यामली की खूबसूरती के कसीदे पढ़ने लगे हैं. 

9jtohetg

बात करें अमोल पालेकर की तो उन्हें डायरेक्शन के लिए 5 बार नेशनल अवार्ड मिल चुका है. मराठी फिल्म शांतता ! कोर्ट चालू आहे (1971) से अमोल पालेकर ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे 80-90 के दशक में गोलमाल, घरोंदा, रंग-बिरंगी, श्रीमान श्रीमती, रजनीगंधा, चितचोर, नरम गरम, भूमिका, छोटी सी बात, सावन जैसी फिल्मों में नजर आए. अमोल पालेकर ने दो शादियां की थी. उनकी पहली शादी चित्रा पालेकर और दूसरी संध्या गोखले से हुई थी. तो कैसी लगीं आपको अमोल पालेकर की बेटी Shyamalee Palekar? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amol Palekar, Amol Palekar Daughter, Amol Palekar Daughter Photos, Amol Palekar Daughter Shyamalee Palekar, Who Is Amol Palekar Daughter, Shyamalee Palekar, Shyamalee Palekar Photos, Shyamalee Palekar Viral Photos, Shyamalee Palekar Latest Photos, Shyamalee Palekar Age, Shyamalee Palekar Instagram, अमोल पालेकर की बेटी, अमोल पालेकर की बेटी की फोटोज, अमोल पालेकर की बेटी श्यामली पालेकर, गोलमाल अमोल पालेकर 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com