विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2024

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को हिट कराने के लिए धर्मेंद्र का लिया था सहारा, पोस्टर पर दिखे थे ही-मैन

Dharmendra And Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन की फिल्म हिट कराने के लिए इस फिल्म के पोस्टर में धर्मेंद्र के पोस्टर लगाए गए थे.

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को हिट कराने के लिए धर्मेंद्र का लिया था सहारा, पोस्टर पर दिखे थे ही-मैन
अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को मिला था धर्मेंद्र का सहारा
नई दिल्ली:

Dharmendra And Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा में शुरू से ही गेस्ट रोल और कैमियो का दौर रहा है. हालांकि, फिल्मों में यह रोल सरप्राइजिंग रोल की कैटेगरी में आते हैं, जो फिल्म में दर्शकों का मजा दोगुना कर देते हैं. फिल्मों को हिट कराने में बड़े-बड़े स्टार्स के कैमियो और गेस्ट रोल बहुत काम आते हैं. वहीं, साल 1974 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी स्टारर फिल्म 'बेनाम' ने लोगों को अलग ही अनुभव दिया था. दरअसल, इस फिल्म में उस दौर के सुपरस्टार धर्मेंद्र का कैमियो रोल था, लेकिन फिल्म में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. वहीं, फिल्म के पोस्टर पर धर्मेंद्र की फोटो जरूर नजर आई थी. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा किस्सा.

Amitabh Bachchan की फिल्म को Dharmendra का सहारा
दरअसल, फिल्म में 'बेनाम' में धर्मेंद्र कौमियो रोल में थे, लेकिन सिर्फ प्रचार के लिए पोस्टर में उनका फोटो लगाया गया था. ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि धर्मेंद्र की चचेरी बहन के पति रंजीत विर्क ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. इसका दूसरा कारण यह भी था कि अमिताभ बच्चन अभी तक मेगा स्टारडम हासिल नहीं कर पाए थे और अमिताभ बच्चन ने सिर्फ फिल्म जंजीर से ही थोड़ी बहुत पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इसलिए फिल्म को पॉपुलर करने के लिए धर्मेंद्र को गेस्ट रोल में आना था, लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा नहीं किया.

बॉम्बे में बस दो ही नाम मशहूर थे

बता दें, उस वक्त दो सुपर स्टार राजेश खन्ना और अमिताभ के बाद भी 1970 की फिल्म 'गुड्डी' का डायलॉग था 'बॉम्बे में दो ही फेमस है समुद्र या धर्मेन्द्र', जिसके चलते फिल्म से धर्मेंद्र को जोड़ा गया था. बता दें, फिल्म बेनाम को नरेंद्र बेदी ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में प्रेम चोपड़ा और मदन पुरी भी अहम रोल में थे. फिल्म में आरडी बर्मन का म्यूजिक था. यह फिल्म 18 अक्टूबर 1974 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अमित श्रीवास्तव और मौसमी चटर्जी ने शीला श्रीवास्तव का रोल प्ले किया था. यह एक थ्रिलर फिल्म थी, अल्फ्रेड हिचकॉक के नोवल द मैन वो न्यू टू मच  (1956) पर बेस्ड थी. वहीं, इस फिल्म को कन्नड़ में थिरुगु बाना नाम से बनाया गया था, जिसमें अम्बरीश और आरती ने लीड रोल प्ले किया था.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com