अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo)' को लेकर बड़ी खबर आ रही है. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा. 'गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo)' को अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाया जाएगा. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म का प्रीमियर 12 जून को होगा. इस तरह एक बड़ी फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होने जा रही है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी देते हुए लिखा, 'एक इज्जतदार जनाब और उसके अनोखे किरायेदार की कहानी. 12 जून को प्राइम वीडियो पर गुलाबो सिताबो का प्रीमियर.'
आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर यह खबर देते हुए लिखा, 'एडवांस में आपको बुक कर रहे हैं! प्राइम वीडियो पर गुलाबो सिताबो का प्रीमियर 12 जुलाई को. आ जाना फिर, फर्स्ट डे, फर्स्ट स्ट्रीम करने.'
गुलाबो सिताबो के डायरेक्टर शूजित सरकार का इसे लेकर कहना है, 'भारतीय मनोरंजन की दुनिया में यह एक नई सुबह का आगाज है. मुझे खुशी है कि सारी दुनिया हमारी ड्रामेडी को देख सकेगी. गुलाबो सिताबो एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है, जिसका लुत्फ पूरे परिवार के साथ लिया जा सकता है. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं