विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2022

फैमिली के साथ हाथ में फावड़ा और रहस्यों की पोटली लिए फिर आ रहे हैं अजय देवगन, दृश्यम 2 पर दिया यह अपडेट

दृश्यम 2 इस साल 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, अजय देवगन के फैंस अभी से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. अजय के ट्वीट पर कमेंट करते हुए भी फैंस ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है.

फैमिली के साथ हाथ में फावड़ा और रहस्यों की पोटली लिए फिर आ रहे हैं अजय देवगन, दृश्यम 2 पर दिया यह अपडेट
दृश्यम 2 को लेकर अजय देवगन ने दी यह जानकारी
नई दिल्ली:

अभिनेता अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दृश्यम 2' जल्द रिलीज को तैयार है. फिल्म का रिकॉल टीजर 29 सितंबर, गुरुवार को रिलीज हो रहा है, अजय देवगन ने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी है, साथ ही फिल्म को लेकर एक हिंट भी दिया है. अजय इस ट्वीट के जरिए दर्शकों को 2-3 अक्टूबर की तारीफ याद दिला रहे हैं. दिलचस्प यह है कि अजय देवगन की यह फिल्म रहस्य से भरपूर है, और इसी बात को ध्यान में रखते हुए बहुत ही मजेदार पोस्टर भी रिलीज किया गया है.

साल 2015 में रिलीज हुई अजय देवगन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' बेहद सफल फिल्म साबित हुई थी. फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि इसके दूसरे भाग के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 'दृश्यम 2' का एक पोस्टर ट्वीट करते हुए अजय देवगन ने लिखा, '2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था याद है ना? विजय सलगांवकर अपने परिवार के साथ वापस आ गए हैं. रिकॉल टीजर कल आ रहा है.' फिल्म का पोस्टर भी काफी दमदार नजर आ रहा है. निशिकांत कामत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन के साथ श्रिया सरन, तब्बू और इशिता दत्ता नजर आई थीं. दृश्यम 2 में भी तब्बू और श्रिया सरन अजय के साथ नजर आएंगी, इसके अलावा अक्षय खन्ना भी फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे. माना जा रहा है कि 2 अक्टूबर महीने से फिल्म की प्रमोशन शुरू हो जाएगी.

दृश्यम 2 इस साल 18 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, अजय देवगन के फैंस अभी से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. अजय के ट्वीट पर कमेंट करते हुए भी फैंस ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. इस फिल्म के साथ ही अजय देवगन फिल्म 'थैंक गॉड' में भी नजर आएंगे. फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है, अजय के साथ फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह भी होंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: