विज्ञापन

AI ने किया सिनेमा का सबसे बड़ा चमत्कार, मरे हुए हीरो को कर दिया जिंदा- बदल गई पूरी फिल्म

अब एआई की मदद से फिल्म का क्लाइमेक्स भी बदला जा सकता है. अगर आप को सुनकर यकीन नहीं होता तो आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो जरूर देखना चाहिए

AI ने किया सिनेमा का सबसे बड़ा चमत्कार, मरे हुए हीरो को कर दिया जिंदा- बदल गई पूरी फिल्म
AI ने किया सिनेमा का सबसे बड़ा चमत्कार, मरे हुए हीरो को कर दिया जिंदा
नई दिल्ली:

एआई की मदद से क्रिएटिव फील्ड में रोज कुछ नया होता नजर आ रहा है. एआई एनिमेशन करके दे सकता है और नई कहानियां भी जनरेट कर सकता है. अब एआई की मदद से फिल्म का क्लाइमेक्स भी बदला जा सकता है. अगर आप को सुनकर यकीन नहीं होता तो आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो जरूर देखना चाहिए. एआई की मदद से एक फिल्म का क्लाइमेक्स पूरी तरह बदल दिया गया है. इस छोटे से चेंज से एक ट्रेजिक एंड वाली मूवी को भी हैप्पी एंडिंग दे दी है.

ये भी पढ़ें: 37 साल पहले मिथुन, गोविंदा, संजय की तिकड़ी ने कर दी थी प्रोड्यूसर की बल्ले-बल्ले, 15 दिन तक नहीं मिले थे टिकट

जिंदा हुआ हीरो
ये बात हो रही है फिल्म रांझणा की जिसके क्लाइमेक्स को एआई की मदद से बदल दिया गया है. अमुथा भारती नाम के ट्विटर हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. अगर आपने रांझणा मूवी देखी है तो आपको ये पता ही होगा कि फिल्म के एंड में हीरो मर जाता है. धनुष इस मूवी में लीड रोल में थे जो आखिर में मर जाते हैं. लेकिन एआई की मदद से इस एंड को बदल दिया गया है. और, धनुष को वापस आंख खोलते दिखाया गया है. पोस्ट का कैप्शन दिया गया है कि एआई ने रियलिस्टिक तरीके से फिल्म का क्लाइमेक्स बदल दिया.

ऐसा है फिल्म की कहानी
साल 2013 में आई फिल्म रांझणा ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. धनुष, सोनम कपूर और अभय देओल की ये फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं थी, बल्कि प्यार, पागलपन और बलिदान की एक गहरी कहानी थी. कहानी वाराणसी के एक सीधे-सादे लड़के कुंदन (धनुष) की है, जो बचपन से जोया (सोनम कपूर) से बेइंतहा प्यार करता है. लेकिन ज़ोया कुंदन को कभी सीरियसली नहीं लेती और आगे जाकर एक और लड़के, जसजीत उर्फ अख्तर (अभय देओल) से प्यार करने लगती है. फिल्म में कुछ इमोशनल सीन्स आते हैं कुछ प्यार और दुख से भरपूर सीन आते हैं और आखिर में कुंदन की मौत हो जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com