विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2023

अदनान सामी के बेटे अजान ने पापा के नक्शेकदम पर चलकर किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन कि बॉलीवुड एक्टर भी होंगे फेल

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami Weight Loss) अपने वेट लॉस जर्नी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके बेटे भी उन्हीं की तरह पहले काफी गोलू मोलू थे लेकिन आप हैंडसम हंक हो गए हैं.

अदनान सामी के बेटे अजान ने पापा के नक्शेकदम पर चलकर किया ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन कि बॉलीवुड एक्टर भी होंगे फेल
अदनान सामी के बेटे अजान का ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स है जो अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन एक सिंगर भी ऐसे हैं जो कभी 200 से ज्यादा किलो के हुआ करते थे पर 155 किलो वजन इन्होंने कम किया और आज इनकी वेट लॉस जर्नी सभी के लिए इंस्पिरेशन है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी की, जो कभी 230 किलो के हुआ करते थे, लेकिन अब उनका वजन घटकर केवल 75 किलो रह गया है. सिर्फ अदनान सामी ही नहीं बल्कि उनके बेटे अजान सामी खान भी अपने वेट लॉस को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. आइए आज हम आपको मिलवाते हैं अदनान सामी के बेटे आजान सामी से.

कौन है अदनान सामी के बेटे अजान खान 

अदनान सामी के बेटे का नाम अजान सामी खान है, जिनका जन्म 22 मई 1993  को हुआ था. बचपन में अदनान सामी के बेटे अपने पापा की तरह गोलू मोलू और काफी हेल्दी हुआ करते थे, लेकिन कुछ समय पहले अपने वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर वो काफी ट्रेंड में रहे थे.

क्या करते हैं अदनान सामी के बेटे 

अदनान सामी के बेटे अजान सामी खान पाकिस्तानी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा है, वह फिल्म प्रोड्यूसर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं. उनका गाना परवाज है जुनून खूब फेमस हुआ था, इसके अलावा वह एक लम्हा, इबादत, तेरे बिन दिलदारा जैसे कई पाकिस्तानी गानों को गा चुके हैं.

बता दें कि अदनान सामी की शादी 1993 में हिना फिल्म की खूबसूरत एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से हुई थी, जिससे उनका एक बेटा हुआ जिसका नाम अजान सामी खान है. लेकिन अदनान सामी और जेबा की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और 3 साल के बाद ही दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद अजान अपनी मां के साथ पाकिस्तान में रहने लगे और यही उनकी परवरिश हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com