विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2018

4 साल की बच्ची ने Bom Diggy Diggy पर किया ऐसा डांस, नजर नहीं हटा पाएंगे आप...

यह वीडियो 23 अप्रैल को पोस्ट किया है, इसे अब तक 1 लाख 40 हजार व्यूज मिल चुके हैं.

4 साल की बच्ची ने Bom Diggy Diggy पर किया ऐसा डांस, नजर नहीं हटा पाएंगे आप...
इंटरनेट पर वायरल टीचर-स्टूडेंट का यह क्यूट वीडियो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
4 साल की वियोना का वीडियो वायरल
टीचर के साथ Bom Diggy Diggy गाने पर कर रहीं डांस
वीडियो को मिले 1 लाख 40 हजार से ज्यादा व्यूज
नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह स्टारर फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' को दर्शकों द्वारा जमकर सराहा गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया. लव रंजन की इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसका म्यूजिक भी काफी पसंद किया गया. यो यो हनी सिंह के गानों के साथ फिल्म में जैक नाइट और जैस्मीन वालिया का गाना Bom Diggy Diggy दर्शकों की जुबान पर चढ़ा. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 4 साल की बच्ची अपनी टीचर के साथ इस गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं. 

पल्लू लटके गाने पर जमकर थिरकीं अमिताभ बच्चन की बेटी, वीडियो हुआ Viral

यह वीडियो डांस और कोरियोग्राफर निकिता कुमार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया गया है, जिसमें वह अपनी स्टूडेंट वियोना के साथ डांस कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक, पिछले 5 महीनों से निकिता बच्ची को ट्रेनिंग दे रही हैं. वीडियो देख आप वियोना से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.

देखें, वीडियो...
 

A post shared by Nikita Kumar (@nickita_92) on

करीना कपूर के साथ Flirt करना इस एक्टर को पड़ा भारी, भड़के ट्विटर यूजर्स ने यूं सुनाई खरी-खोटी

NDTV से बातचीत करते हुए निकिता कुमार ने कहा, "जब वह पहली बार मेरी क्लास में आई थी तब सबसे शांत बच्ची थी. धीरे-धीरे वियोना और मेरे बीच स्पेशल बॉन्डिंग बनी. एक समय ऐसा था जब उनको 5-6-7 गिनती समझ नहीं आती थी, बाएं और दाएं की समझ नहीं थी, लेकिन अब वह पूरी तरह से बदल गई हैं." निकिता ने यह वीडियो 23 अप्रैल को पोस्ट किया था, जिसे अब तक 1 लाख 40 हजार व्यूज मिल चुके हैं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com