परिवार वाले अपने करीबी की खबर के लिए परेशान घूम रहे थे. लेकिन अचानक बचाव के लिए हो रहा काम थम गया. भारी भरकम मशीनें जो मलबे को हटा रही थी, वह चुप पड़ गईं.
लेकिन घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर सड़क के करीब गतिविधियां तेज़ होने लगी. किसी भी तरह के इन्फेक्शन को दूर करने के लिए सड़क के किनारे क्लोरीन का छिड़काव होने लगा, झाड़ियों को तेज़ी से हटाया जाने लगा. समझ में आ रहा था कि जरूर कोई वीआईपी आने वाला है और मुझे पता चला कि मुख्यमंत्री आने वाली हैं. साफ था कि अधिकारियों को बचाव का काम रोककर मुख्यमंत्री के आगमन के इंतज़ाम करने पड़ रहे थे. वह जल्द ही सामने थीं जहां उन्होंने प्रेस से बातचीत की. उन्होंने बताया कि गलती कहां हुई है और राहत कार्य तेज़ी से हो रहा है.
लेकिन उनके आने से लोगों को मलबे से निकालने के अहम काम में रुकावट आई है, यह देखते हुए मैंने शालीनता से उनसे पूछा 'मैडम, पिछले कुछ घंटों से बचाव का काम लगभग रुक सा गया है. क्या आपको लगता है सरकार चाहती तो ऐसा नहीं होता.' उनका चेहरा लाल हो गया और उन्होंने कहा 'ये कैसे सवाल हैं, यह राजनीति से प्रेरित सवाल हैं. मैं यहां ऐसे सवालों के जवाब देने नहीं आई हूं. अगर आपको लगता है कि राहत और बचाव कार्य खत्म हो गया है, तो मैं आपसे कहती हूं कि आप यहां रुकिए और इस ऑपरेशन को तब तक देखिए जब तक यह पूरा नहीं हो जाता,' ऐसा कहकर वह अपनी कार की तरफ बढ़ गई.
उनके जाने के थोड़ी देर बाद NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) के एक वरिष्ठ अधिकारी मेरे पास आए और उन्होंने कहा 'मुझे खुशी हुई कि आपने उनसे यह सवाल किया. ऐसा नहीं होना चाहिए था.' इसके बाद जयललिता ने किसी भी प्रेस मीट या रिपोर्टर से बातचीत नहीं की. उसी साल सितंबर में उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे जिसकी वजह से उन्हें 22 दिन जेल में बिताने पड़े. बाहर निकलने के बाद भी उन्होंने मीडिया से हर तरह की दूरी बनाकर रखी.
सैम डेनियल, चैन्नई में एनडीटीवी के ब्यूरो चीफ हैं.
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.
इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.