
बिहार की राजधानी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां के एक नेत्रहीन स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग बच्ची के साथ वहीं काम करने वाले एक क्लर्क ने दुष्कर्म किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें जिस स्कूल में आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है वो पटना सिटी के अगमकुआं थाने इलाके में पड़ता है. पुलिस ने आरोपी क्लर्क की पहचान अजीत कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.
पीड़िता के परिजनों ने तीन दिन पहले इस भयानक सच्चाई का खुलासा होने के बाद अगमकुआं थाने में FIR दर्ज कराई, बच्ची की आंखें केवल दस फीसदी हीं ही देख पाती हैं. उसने आरोपी की पहचान उसकी आवाज सुनकर की. साल 2018 से यह बच्ची स्कूल के हॉस्टल में रह कर पढ़ रही थी.17 मई को गर्मी की छुट्टियां हुईं, और 25 जून को जब स्कूल खुला तो बच्ची ने वापस स्कूल जाने से साफ इनकार कर दिया. वह डरी और सहमी हुई थी, तब बच्ची की बहन ने घरवालों को बताया कि 'अजीत सर' उसके साथ मारपीट और गंदी हरकतें करते हैं.
इसके बाद मासूम ने खुद दो साल से चले आ रहे इस दुष्कर्म की दास्तान बयां की परिजनों के सामने तब परिजनों ने इस मामले में लिखित FIR दर्ज किया अगमकुआं थाना में,स्कूल के अरोस-परोस के लोगो ने बताया कि अजित को कई बार बच्चीओ के साथ मारपीट करते हमलोगों ने छत से देखा है. वही कुछ लोगो का कहना था कि इस स्कूल में सभी का अंदर आना जाना मना है लेकिन अजित कुमार बहुत दवंग की तरह रहता था वो किसी को भी इस स्कूल में लेजाकर घंटो अंदर रखता था हो सकता है कि नेत्रहीन बच्चीओ के साथ गलत भी करता हो. वहीं स्कूल की वार्डन ने बताया कि आरोपी झूठे है अजित कुमार ऐसे नही थे,नेत्रहीन स्कूल की बच्चीओ ने कहा कि हमलोगों के साथ अजित सर का व्यवहार ठीक था, जबकि पटना सिटी के ASP अतुलेश झा ने बताया कि दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं