विज्ञापन

पुलिस की कमजोरी... बिहार में बेकाबू अपराध पर डिप्टी CM सहित NDA नेताओं का जिम्मेदारी से किनारा, सीएम भी साइलेंट

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. विजय सिन्हा ने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की कमजोरी से अपराधियों के मनोबल बढ़ा है.

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सीएम नीतीश कुमार.

  • बिहार में पिछले सात दिनों में कुल 17 लोगों की हत्या हुई है, जिसमें पटना, सीवान और पूर्णिया, नालंदा सहित अन्य जिलों के मामले शामिल हैं.
  • राज्य के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बालू, जमीन और दारू माफिया के गठजोड़ को अपराध बढ़ाने का कारण बताया.
  • लोजपा नेता चिराग पासवान ने भी बिहार पुलिस की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए और राज्य में बढ़ती हत्याओं को लेकर चिंता जताई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Bihar Crime: बिहार में बीते 7 दिन में 17 लोगों की हत्या हो चुकी है. जिसमें पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका के साथ-साथ सीवान में तीन लोगों की हत्या, पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या भी शामिल है. चुनाव से पहले राज्य में बढ़ रहे अपराध को लेकर सियासत तेज है. विपक्षी दलें कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार और प्रशासन को घेर रही है. लेकिन बात अब केवल विपक्षी दलों तक ही सीमित नहीं है. सत्तारुढ़ एनडीए गठबंधन में शामिल दलों के नेता भी सवाल खड़े कर रहे हैं. शनिवार को हद तो तब हो गई जब राज्य के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लॉ एंड ऑर्डर पर पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए.

डिप्टी सीएम ने पुलिस पर उठाए सवाल

राज्य के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए. विजय सिन्हा ने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की कमजोरी से अपराधियों के मनोबल बढ़ा है. उन्होंने बालू माफिया, जमीन माफिया और दारू माफिया के गठजोड़ का भी जिक्र किया.

लॉ एंड ऑर्डर पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने क्या कहा?

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, "लॉ एंड ऑर्डर पर घटना के बाद त्वरित कार्रवाई हो रही है. मैं बार-बार प्रश्न उठा रहा हूं कि इस घटना में जो जमीन माफिया का हो, बालू माफिया पर भी, जिसकी हत्या हुई है, उसके बारे में भी लोग जानते है कि किस तरह से बालू के कारोबार में नेटवर्किंग और माफियागिरी करता था. वो कारोबारी नहीं थे. कई लोग पार्टनरशिप में थे. लोग कहते हैं कि लड़ाई के कारण यह घटना घटित हुआ. लेकिन जो भी घटना हुई वो दुखद है."

विजय सिन्हा ने आगे कहा कि ये जमीन माफिया और दारू माफिया का गठजोड़ कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन के कमजोर कड़ी के कारण उनका मनोबल बढ़ा है. और सरकार सजगता के साथ पूरी एक्शन ले रही है.

चिराग पासवान ने भी बिहार पुलिस पर उठाए सवाल

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के अलावा चिराग पासवान ने भी बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा- बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?

शनिवार को लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए. गौर करने वाली बात यह है कि चिराग एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं. राज्य में भी एनडीए की सरकार है.

जीतन राम मांझी ने याद दिलाया गठबंधन धर्म

चिराग पासवान के सवाल उठाने पर एनडीए के सहयोगी हम के नेता जीतन राम मांझी ने अपराध के लिए राजद को जिम्मेदार बताते हुए गठबंधन धर्म की याद दिलाने लगे.

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- अपराध करवाएँ राजद वाले, तोहमत लगे सरकार पर, वाह रे गठबंधन धर्म. हमारे यहाँ एक कहावत है, “गुड़ खाते हैं,गुडअम्मे से परहेज” यह ठीक नहीं. वैसे एक बात बताऊँ अब बिहार के मुख्यमंत्री निवास में माफियाओं की ख़ातिरदारी नहीं होती बल्कि उन माफियाओं को ठोक दिया जाता है. लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाने वालें को यह बात समझना चाहिए.

भाजपा सांसद रूडी ने नीतीश का किया बचाव, चिराग को दी नसीहत

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कानून व्यवस्था के मसले पर नीतीश कुमार का बचाव किया और चिराग पासवान को नसीहत दी. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को बिहार पुलिस के साथ बैठकर बात करनी चाहिए. कोई सामाजिक स्तर पर क्राइम नहीं हो रहा है.

नीतीश कुमार का आज भी प्रशासन पर नियंत्रण है. ऐसा नहीं है कि पासवान समाज के खिलाफ़ कोई संगठित प्रताड़ना की घटना हुई है.

सीएम अभी तक चुप

इस पूरे मामले पर अभी तक सीएम नीतीश कुमार चुप है. उन्होंने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश तो दिए लेकिन अपराध की बढ़ती घटनाओं पर कुछ नहीं कहा. दूसरी ओर बिहार में हो रहे अपराध को लेकर राज्य के कारोबारी भयभीत है. दूसरी ओर पुलिस ने हाल के दिनों में हुए आपराधिक घटनाओं के मामलों पर कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

सरकार आपकी, पुलिस आपकी, फिर गलती सिर्फ पुलिस की कैसे?

अब सवाल यह उठता है कि राज्य में सरकार आपकी, पुलिस आपकी... फिर लॉ ऑर्डर बिगड़ा तो उसकी जिम्मेदारी केवल पुलिस की कैसे. अगर राज्य में जमीन माफिया, दारू माफिया और बालू माफिया का गठजोड़ है तो उसे तोड़ने का काम कौन करेगा. केवल बयानबाजी से क्या हासिल होगा.

तेजस्वी बोले- बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम का कोई चीज नहीं

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर नाम का कोई चीज नहीं है. क्रिमिनल डिसऑर्डर एकदम हो चुका है. कोई सुनने वाला, देखने वाला, बिहार में नहीं रहा. लोग मारे जा रहे हैं. कोई सुनवाई, कोई कार्रवाई नहीं है, लोग परेशान हैं, लोग सहमे हुए हैं. प्रतिदिन गोलियां चल रही है. किसी न किसी की हत्या हो रही है. कहां है प्रशासन? अधिकारी लूट-खसोट में लगे हुए हैं. हम लोगों के पास आगे बहुत सारा रोड मैप है, आगे हमलोग जनता के बीच रखेंगे.

यह भी पढ़ें - पटना में थम नहीं रहा अपराध, अब रामकृष्ण नगर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com