विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2020

New Devi Geet 2020: पवन सिंह के देवी गीत 'नईहर से अपना मंगा लीजिये' ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, देखें Video

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नया देवी गीत (New Devi Geet 2020) 'नईहर से अपना मंगा लीजिये' (Naihar Se Apna Manga Lijiye) रिलीज के साथ वायरल हो गया है.

New Devi Geet 2020: पवन सिंह के देवी गीत 'नईहर से अपना मंगा लीजिये' ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, देखें Video
New Devi Geet 2020: पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना हुआ वारल
नई दिल्ली:

New Devi Geet 2020: कोविड 19 ने जहां इस साल कई पर्व त्योहारों के रंग में भंग डाला है, वहीं अब शक्ति की देवी दुर्गा की पूजा भी इस बार बेहद सादगी के साथ ही मनाये जाने के आसार है. मगर लोगों की आस्था कम नहीं हुई है, इसलिए भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नया देवी गीत (New Devi Geet 2020) 'नईहर से अपना मंगा लीजिये' (Naihar Se Apna Manga Lijiye) रिलीज के साथ वायरल हो गया है. यह इस साल का पहला देवी गीत है, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया. इस गाने को 24 घंटे में 2 मिलियन व्यूज मिले हैं. पवन सिंह के साथ इस गाने में डुएट किया है नई सिंगर सोना सिंह ने.

गाना 'नईहर से अपना मंगा लीजिये' (Naihar Se Apna Manga Lijiye)  के गीतकार संतोष साहिल हैं, जिन्होंने लॉक डाउन में लोगों की खास्ता हाल माली व्यवस्था के दर्द को साझा करते हुए आस्था को पूर्ण करने का तरीका बताया है. संगीतकार आर्या शर्मा है और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.पवन सिंह का यह गाना बेहद तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि यह मां सरस्वती की कृपा, मां भगवती का आशीर्वाद और श्रोताओं के प्यार का फल है. जल्द ही नवरात्र शुरू हो रहा है. ऐसे में माता के भक्तों के लिए मेरी तरफ से यह गाना उपहार में है.

पवन सिंह (Pawan Singh) ने आगे कहा कि कोविड ने भले दुनिया में तबाही मचाई है, मगर शक्तिस्वरूपा मां दुर्गा इस बीमारी का संहार कर मानव समाज की रक्षा करेंगी. उन्होंने कहा कि यह गाना लोगों के दिल को इसलिए छू रही है, क्यों कि यह आज आम लोगों की कहानी से प्रेरित है. बांकी भोजपुरिया समाज की जनता का प्यार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com