!['नागदेव' खेसारी लाल यादव के इश्क में कैद हुईं काजल राघवानी, प्रेमकहानी यूट्यूब पर Viral 'नागदेव' खेसारी लाल यादव के इश्क में कैद हुईं काजल राघवानी, प्रेमकहानी यूट्यूब पर Viral](https://c.ndtvimg.com/2018-10/09kusvc_khesari-lal-yadav-naagdev-bhojpuri_625x300_17_October_18.jpg?downsize=773:435)
नागदेव के अवतार में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की फिल्म 'नागदेव' (Naagdev) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में खेसारी लाल यादव अब तक के सबसे अनोखे लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने 'नागदेव' का अवतार अपनाया है. वहीं विलेन की भूमिका में भोजपुरी के महाखलनायक नाम से मशहूर अवधेश मिश्रा दिखाई देंगे. खेसारी लाल यादव ने फिल्म में नागदेव के रूप में अलग तरह का कास्ट्यूम पहना हुआ है. भोजपुरी फैन्स को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. ट्रेलर रिलीज होने के सिर्फ 24 घंटे के भीतर 18 लाख से ज्यादा बाद देखा जा चुका है.
Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर ने कही चौंकाने वाली बात, बोले- 'अगर मुझे टॉयलेट लगेगा तो...'
देखें ट्रेलर-
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ को-एक्ट्रेस काजल राघवानी भी हैं. फिल्म में काजल राघवानी को नाग से प्यार हो जाता है, जो खेसारी लाल यादव हैं. दोनों की केमेस्ट्री काफी मजेदार दिखाई दे रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर देव पांडे हैं, जबकि प्रोड्यूसर नीलाभ तिवारी, रामकरन गौड़ और रमेश सिंह हैं. वहीं 'नागदेव' फिल्म को गुरजंत सिंह कर रहे हैं. म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया तो लेखक मनोज कुशवाहा हैं. क्रिएटिव डायरेक्टर प्रवीण त्रिपाठी और डीओपी आरआर प्रिंस हैं, जबकि कोरियोग्राफर कानु मुखर्जी और रिकी गुप्ता हैं. फिल्म में खेसारी लाल यादव और अवधेश मिश्रा के बीच होने वाली नोंक-झोंक देखने वाली है.
खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह से की शिकायत, बोले- लड़की भी न प्यार को सीरियस लेती है...देखें Video
बता दें, खेसारी लाल यादव की फिल्म 'दबंग सरकार' इसी दशहरा पर रिलीज होने जा रही है. इसको लेकर फिल्म के निर्माता दीपक कुमार ने जोर-शोर से लगे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर निर्माता दीपक कुमार और राहुल वोहरा, निर्देशक योगेश राज मिश्र, को-प्रोड्यूसर दिनेश तिवारी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला व आनंद कृष्णा है.
फिल्म में खेसारीलाल यादव, आकांक्षा अवस्थी ,संजय पांडेय ,समर्थ चतुर्वेदी ,विवेक सिंह ,और दीपिका त्रिपाठी के अलावा जयशंकर पांडेय,सुभाष यादव, अनूप अरोरा, विनय तिवारी, कृष्णा कुमार, अजय सिंह ,प्रदीप कुमार, आयुषी तिवारी, संदीप यादव नजर आयेंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर ने कही चौंकाने वाली बात, बोले- 'अगर मुझे टॉयलेट लगेगा तो...'
देखें ट्रेलर-
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ को-एक्ट्रेस काजल राघवानी भी हैं. फिल्म में काजल राघवानी को नाग से प्यार हो जाता है, जो खेसारी लाल यादव हैं. दोनों की केमेस्ट्री काफी मजेदार दिखाई दे रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर देव पांडे हैं, जबकि प्रोड्यूसर नीलाभ तिवारी, रामकरन गौड़ और रमेश सिंह हैं. वहीं 'नागदेव' फिल्म को गुरजंत सिंह कर रहे हैं. म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया तो लेखक मनोज कुशवाहा हैं. क्रिएटिव डायरेक्टर प्रवीण त्रिपाठी और डीओपी आरआर प्रिंस हैं, जबकि कोरियोग्राफर कानु मुखर्जी और रिकी गुप्ता हैं. फिल्म में खेसारी लाल यादव और अवधेश मिश्रा के बीच होने वाली नोंक-झोंक देखने वाली है.
खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह से की शिकायत, बोले- लड़की भी न प्यार को सीरियस लेती है...देखें Video
बता दें, खेसारी लाल यादव की फिल्म 'दबंग सरकार' इसी दशहरा पर रिलीज होने जा रही है. इसको लेकर फिल्म के निर्माता दीपक कुमार ने जोर-शोर से लगे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर निर्माता दीपक कुमार और राहुल वोहरा, निर्देशक योगेश राज मिश्र, को-प्रोड्यूसर दिनेश तिवारी और प्रचारक संजय भूषण पटियाला व आनंद कृष्णा है.
फिल्म में खेसारीलाल यादव, आकांक्षा अवस्थी ,संजय पांडेय ,समर्थ चतुर्वेदी ,विवेक सिंह ,और दीपिका त्रिपाठी के अलावा जयशंकर पांडेय,सुभाष यादव, अनूप अरोरा, विनय तिवारी, कृष्णा कुमार, अजय सिंह ,प्रदीप कुमार, आयुषी तिवारी, संदीप यादव नजर आयेंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं