Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल, पवन सिंह और निरहुआ के फैन्स ने रानी चटर्जी को किया ट्रोल
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) अपने डांस और फिल्मों की वजह से इंडस्ट्री में खास पहचान रखती हैं. लेकिन हाल ही में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्मों को लेकर कमेंट करने की वजह से ट्रोल होना पड़ गया. लेकिन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने फेसबुक पर ट्रोलर्स को बहुत ही करारा जवाब भी दिया. भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की फिल्में नहीं देखती हैं. इसके बाद क्या था, भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के इन सितारों के फैंस पर रानी चटर्जी आ गईं और उन्होंने रानी को जमकर भला-बुरा कहा. कईयों ने रानी के लिए अपशब्द कहे तो कई ने उनकी फिल्म का बहिष्कार करने तक की बात कर दी.
खेसारी लाल यादव को आकांक्षा की मीठी बोली ने किया घायल, बोले- ले गईलू करेजा सीना खोल के; देखें Viral Video
2.0 Box Office Collection Day 9: रजनीकांत की 'Robot 2.0' 500 करोड़ के पार, अक्षय कुमार की लगी लॉटरी
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भी चुप कहां रहने वाली थीं. रानी ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर ट्रोलरों की जमकर क्लास ली. रानी ने लिखा, "ये पोस्ट उन खास लोगों के लिए है, जो फैंस के नाम पर कुछ भी कमेंट करते हैं. मैंने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं दिनेश जी,खेसारी जी या पवन जी की फिल्में नहीं देखती हूं, तो कुछ फैंस को कुछ ज्यादा ही बुरा लगा. वे बेमतलब के कमेंट करने लगे. इसमें बुरा मानने वाली क्या बात है. कभी इन सब से पूछिये कि सबकी फिल्में देखते हैं? नहीं...वक्त ही नहीं मिलता होगा...तो मैंने भी यही कहा कि मैं नहीं देखती."
नीरू बाजवा के 'लौंग लाची' ने ली नोरा फतेही के 'दिलबर' से टक्कर, YouTube पर यूं किया कमाल - देखें Video
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने आगे लिखा, "कुछ अलग फिल्में आए तो देखने में मजा भी आए, और ये तीनों के फैंस इतने बदतमीज हैं जिसका कोई हिसाब नहीं. दे आर नॉट फैंस दे आर चम्चाज एक्चुअली. फैंस तो बहुत अच्छे होते हैं, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि अगर फैंस हैं तो तमीज सीखो. क्योंकि आपके कमेंट के साथ आपके आपके पसंदीदा कलाकार का नाम जुड़ा है और यह सच है कि मैं इनकी फिल्में नहीं देखती. देखे हुए जमाना हुआ."
पिछले दिनों रानी से जब पत्रकारों ने खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘दबंग सरकार' के बारे में पूछा तो रानी ने साफ कह दिया, "मैं भोजपुरी के इन सितारों (निरहुआ, खेसारीलाल और पवन सिंह) की फिल्में नहीं देखती. सेम शक्लें देखकर थक चुकी हूं. इसलिए इनकी फिल्में नहीं देखती हूं. मैंने अंतिम बार जो भोजपुरी फिल्म देखी थी, वो प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म ‘मेहदीं लगा के रखना 2' थी. मैं भोजपुरी फिल्में और ट्रेलर को ज्यादा फॉलो नहीं करती हूं. ऐसा नही है कि मैं भोजपुरी फिल्में नहीं देखती हूं जब अच्छी फिल्मे रिलीज होती है तो मै जरूर देखती हूं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
खेसारी लाल यादव को आकांक्षा की मीठी बोली ने किया घायल, बोले- ले गईलू करेजा सीना खोल के; देखें Viral Video
2.0 Box Office Collection Day 9: रजनीकांत की 'Robot 2.0' 500 करोड़ के पार, अक्षय कुमार की लगी लॉटरी
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भी चुप कहां रहने वाली थीं. रानी ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर ट्रोलरों की जमकर क्लास ली. रानी ने लिखा, "ये पोस्ट उन खास लोगों के लिए है, जो फैंस के नाम पर कुछ भी कमेंट करते हैं. मैंने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं दिनेश जी,खेसारी जी या पवन जी की फिल्में नहीं देखती हूं, तो कुछ फैंस को कुछ ज्यादा ही बुरा लगा. वे बेमतलब के कमेंट करने लगे. इसमें बुरा मानने वाली क्या बात है. कभी इन सब से पूछिये कि सबकी फिल्में देखते हैं? नहीं...वक्त ही नहीं मिलता होगा...तो मैंने भी यही कहा कि मैं नहीं देखती."
नीरू बाजवा के 'लौंग लाची' ने ली नोरा फतेही के 'दिलबर' से टक्कर, YouTube पर यूं किया कमाल - देखें Video
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने आगे लिखा, "कुछ अलग फिल्में आए तो देखने में मजा भी आए, और ये तीनों के फैंस इतने बदतमीज हैं जिसका कोई हिसाब नहीं. दे आर नॉट फैंस दे आर चम्चाज एक्चुअली. फैंस तो बहुत अच्छे होते हैं, मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि अगर फैंस हैं तो तमीज सीखो. क्योंकि आपके कमेंट के साथ आपके आपके पसंदीदा कलाकार का नाम जुड़ा है और यह सच है कि मैं इनकी फिल्में नहीं देखती. देखे हुए जमाना हुआ."
पिछले दिनों रानी से जब पत्रकारों ने खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘दबंग सरकार' के बारे में पूछा तो रानी ने साफ कह दिया, "मैं भोजपुरी के इन सितारों (निरहुआ, खेसारीलाल और पवन सिंह) की फिल्में नहीं देखती. सेम शक्लें देखकर थक चुकी हूं. इसलिए इनकी फिल्में नहीं देखती हूं. मैंने अंतिम बार जो भोजपुरी फिल्म देखी थी, वो प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म ‘मेहदीं लगा के रखना 2' थी. मैं भोजपुरी फिल्में और ट्रेलर को ज्यादा फॉलो नहीं करती हूं. ऐसा नही है कि मैं भोजपुरी फिल्में नहीं देखती हूं जब अच्छी फिल्मे रिलीज होती है तो मै जरूर देखती हूं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं