‘दुपुर ठाकुरपो 2’ में नजर आएंगी मोनालिसा
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस और 'बिग बॉस-10' में नजर आ चुकीं मोनालिसा अपने नए अंदाज में वापसी करने के लिए तैयार हैं. जी हां, वे भाभी बनकर आ रही हैं. मोनालिसा बंगाली वेब सीरीज ‘दुपुर ठाकुरपो’ में दिखाई देंगी. यह इस सीरीज का दूसरा सीजन है. मोनालिसा झुमा भाभी के किरदार में दिखेंगी और यह सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म होईचोई पर देखा जा सकेगा. मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस सीरीज का टीजर शेयर किया है, और इशारा कर दिया है कि वे हॉट अंदाज में नजर आएंगी.
हो गया तय, अब Padmaavat को टक्कर देगी 'पाकिस्तान में जय श्रीराम'
‘दुपुर ठाकुरपो 2’ में कुछ युवा होंगे जो झूमा भाभी को पसंद करते हैं, और उनको फॉलो करते हैं. मोनालिसा ने इस शो के टीजर के साथ ही शो की कई तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर डाली हैं. मोनालिसा इन सभी तस्वीरों में कमाल की लग रही हैं, और उन्होंने अपने इरादे भी साफ कर दिए हैं.
मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिश्वास है. वे लगभग 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं. लेकिन 'बिग बॉस-10' में उनकी पारी ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाने का काम किया. मोनालिसा ने शो के दौरान ही अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी कर ली थी. विक्रांत भी भोजपुरी फिल्मों के एक्टर हैं. देखना यह है कि झूमा भाभी का मोनालिसा का यह किरदार उन्हें किन बुलंदियों तक पहुंचाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
हो गया तय, अब Padmaavat को टक्कर देगी 'पाकिस्तान में जय श्रीराम'
Bigg Boss में हुई थी शादी, अब दुबई में मना रही हैं अपनी पहली एनिवर्सरी, Photo हुईं Viral
‘दुपुर ठाकुरपो 2’ में कुछ युवा होंगे जो झूमा भाभी को पसंद करते हैं, और उनको फॉलो करते हैं. मोनालिसा ने इस शो के टीजर के साथ ही शो की कई तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर डाली हैं. मोनालिसा इन सभी तस्वीरों में कमाल की लग रही हैं, और उन्होंने अपने इरादे भी साफ कर दिए हैं.
इस एक्ट्रेस ने Bigg Boss में बॉयफ्रेंड के साथ रचाया था ब्याह, अब लिख रही हैं 'प्रेम ग्रंथ'
मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिश्वास है. वे लगभग 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं. लेकिन 'बिग बॉस-10' में उनकी पारी ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाने का काम किया. मोनालिसा ने शो के दौरान ही अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी कर ली थी. विक्रांत भी भोजपुरी फिल्मों के एक्टर हैं. देखना यह है कि झूमा भाभी का मोनालिसा का यह किरदार उन्हें किन बुलंदियों तक पहुंचाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं