
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की यूट्यूब (YouTube) क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने इंस्टाग्राम पर नया धमाल कर दिया है. आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) की जोड़ी भोजपुरी सिनेमी की सुपरहिट जोड़ी मानी जाती है, लेकिन इस बार आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अकेले ही यह धमाल करके दिखाया है. आम्रपाली दुबे का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आम्रपाली दुबे 'अंखियों से गोली मारे' सॉन्ग पर जमकर थिरक रही हैं. आम्रपाली दुबे आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने इस वीडियो को मोबाइल ऐप टिक टॉक से बनाया है.
एकता कपूर बनीं मम्मी तो जीतेंद्र नाना, घर आया बेबी बॉय; सोशल मीडिया पर मिले बधाई संदेश
भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट किया है, और आम्रपाली दुबे ने इस वीडियो के साथ लिखा हैः 'अंखियों से गोली मारे (Ankhiyon se goli maare).' आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने इस गाने पर जमकर अदाएं दिखाई हैं. 'अंखियों से गोली मारे' सॉन्ग बॉलीवुड फिल्म 'दूल्हे राजा' का है, और इसमें गोविंदा तथा रवीना टंडन ने जमकर मस्ती की है. यह सॉन्ग अपने दौर का सुपरहिट गाना है.
सपना चौधरी की मम्मी ने चूल्हे पर बनाईं गर्मागर्म रोटियां, इंटरनेट पर वायरल हुआ Video
भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो भी शेयर की थी, और इस फोटो में उन्होंने अपने दो प्यार का खुलेआम इजहार किया था.
धर्मेंद्र ने बॉबी देओल की Cute Photo की शेयर, हाथ में दूध की बोतल के साथ नजर आए बॉलीवुड के 'हीमैन'
आम्रपाली दुबे इस फोटो में सेब खाती नजर आई थीं, और उन्होंने लिखा था कि एक फ्रेम में मेरी दो पसंदीदा चीजें, साड़ी और खाना. मैं हमेशा भूखी रहती हूं. वैसे भी आम्रपाली दुबे की अगली फिल्म निरहुआ के साथ है. आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ 'निरहुआ चलल लंदन' में नजर आएंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं