विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2016

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का एएमटी वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है कंपनी

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का एएमटी वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है कंपनी
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को हाल ही में दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में शोकेस किया गया था। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के लॉन्च की तारीख नहीं बताई है लेकिन कंपनी का कहना है कि बहुत जल्द इस गाड़ी को लॉन्च कर दिया जाएगा।

फिलहाल, ये एसयूवी 1.3-लीटर डीज़ल इंजन के साथ आएगी लेकिन संभव है कि बाद में इस कार को पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ भी लाया जाए। फिलहाल 1.3-लीटर डीज़ल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। लेकिन, मीडिया में आ रही कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले वक्त में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) वेरिएंट को भी बाज़ार में उतारा जा सकता है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में लगा 1.3-लीटर डीज़ल इंजन 88.5 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देता है। इस गाड़ी को डिजाइन करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी सीवी रमण ने 'ओवरड्राइव' को दिए एक बयान में इस बात के संकेत दिए हैं कि कंपनी विटारा ब्रेज़ा में ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाने पर विचार कर सकती है। हालांकि, इस काम में थोड़ा वक्त लग सकता है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को अंतिम रूप देने में 5 साल का वक्त लगा है। ये कंपनी की पहली 'मेड-इन-इंडिया' कार होगी। इस कार को 98 फीसदी भारत में तैयार किया गया है। इस कार में कंफर्ट के साथ साथ सेफ्टी और एंटरटेनमेंट का भी खास ख्याल रखा गया है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में एबीएस, ईबीडी और डुअल-एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, मारुति सुजुकी, Auto-model-vitara Brezza
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com