Symbolic Image
Bajaj ऑटो इंडिया ने अपनी तीन मशहूर मोटरसाइकिल की बिक्री बंद करने का फैसला किया है। इस लिस्ट में Discover रेंज की Discover 100, Discover 100M और Discover 125M का नाम शामिल है। कंपनी ने इन तीनों मोटरसाइकिल की जानकारी अपनी वेबसाइट से भी हटा ली है। जो ये साफ संदेश देता है कि इन तीनों बाइक का प्रोडक्शन अब बंद किया जा चुका है।
अब Discover रेंज में सिर्फ तीन वेरिएंट बाज़ार में उपलब्ध हैं जिनमें Discover 125, Discover 150S और Discover 125F का नाम शामिल है। कंपनी के पास 100cc सेगमेंट में Platina और CT-100 पहले से मौजूद है।
Bajaj Discover 100 और 100M में 94.3cc 4-वॉल्व DTS-i इंजन लगा था। दोनों ही मोटरसाइकिल अच्छी माइलेज और कंफर्ट के लिए जानी जाती थीं। वहीं इन दोनों बाइक की तुलना में Discover 125M को ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया था।
Bajaj Discover 125M में मस्क्युलर फ्यूल टैंक, प्रीमियम अल्युमीनियम साइट सेट और 10-स्पोक एलॉय व्हील लगाया गया था। साथ ही बाइक में 124.66cc 4-वॉल्व DTS-i इंजन लगा गया था।
इन तीन मोटरसाइकिल की ब्रिकी बंद होने के बाद लोगों को उम्मीद है कि Bajaj जल्द ही कोई नया प्रोडक्ट लेकर बाज़ार में आएगी। माना जा रहा है कि कुछ नई बाइक 2016 दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान भी लॉन्च की जा सकती हैं।
अब Discover रेंज में सिर्फ तीन वेरिएंट बाज़ार में उपलब्ध हैं जिनमें Discover 125, Discover 150S और Discover 125F का नाम शामिल है। कंपनी के पास 100cc सेगमेंट में Platina और CT-100 पहले से मौजूद है।
Bajaj Discover 100 और 100M में 94.3cc 4-वॉल्व DTS-i इंजन लगा था। दोनों ही मोटरसाइकिल अच्छी माइलेज और कंफर्ट के लिए जानी जाती थीं। वहीं इन दोनों बाइक की तुलना में Discover 125M को ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया था।
Bajaj Discover 125M में मस्क्युलर फ्यूल टैंक, प्रीमियम अल्युमीनियम साइट सेट और 10-स्पोक एलॉय व्हील लगाया गया था। साथ ही बाइक में 124.66cc 4-वॉल्व DTS-i इंजन लगा गया था।
इन तीन मोटरसाइकिल की ब्रिकी बंद होने के बाद लोगों को उम्मीद है कि Bajaj जल्द ही कोई नया प्रोडक्ट लेकर बाज़ार में आएगी। माना जा रहा है कि कुछ नई बाइक 2016 दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान भी लॉन्च की जा सकती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं