-
प्रणय कोटस्थाने : पारम्परिक सुरक्षा नीति को नेटवर्क-समाजों से पुरज़ोर चुनौती
इन्फॉर्मेशन का प्रवाह सरकारों में नीचे से ऊपर की ओर होता है, जबकि नतीजे ऊपर से नीचे की ओर प्रवाह करते हैं। यह क्रमबद्ध प्रवाह का स्वभाव धीमा होता है। अतः नेटवर्क-समाज की जुटाव (mobilisation) की गति सरकारों की प्रतिक्रिया की गति से कई गुना अधिक है।
- अगस्त 19, 2015 15:21 pm IST
- Written by: Pranay Kotasthane