विज्ञापन

नियति बोहरा

  • img

    मुंबई के अनछुए इलाकों को जोड़ेगी मेट्रो की Aqua Line: BQ EXCLUSIVE में MMRC की MD अश्विनी भिड़े

    मुंबई में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के ज़रिये अब तक अनछुए इलाकों को जोड़ने की कोशिश में पहली बार पूरी तरह अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन चलाई जाने वाली है, जिसे अक्वा लाइन कहा जाएगा. अब तक किसी भी नेटवर्क से नहीं जुड़ पाए इलाकों को भी 33.5 किलोमीटर लम्बी इस लाइन से जोड़ा जाएगा, जिससे मुंबईकरों को बेहद आराम हो जाएगा.