हिंडनबर्ग केस की जांच के लिए बने सुप्रीम कोर्ट के पैनल की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, पहली नजर में अदाणी ग्रुप ने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद शॉर्ट सेलर्स ने मुनाफा कमाया और इसकी जांच होनी चाहिए. 2 मार्च को अदालत ने मार्केट वॉयटेलिटी और रेगुलेटरी फेल्योर जैसे कई मुद्दों की पड़ताल के लिए पैनल कमेटी बनाई थी. कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रुप के शेयरों की कीमतों के हेरफेर के आरोपों के भी कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं.