सुनील कुमार सिंह
1993 में मुंबई में हुए दंगों के वक्त पत्रकारिता शुरू करने वाले सुनील सिंह ने 1993 से 26/11 आतंकी हमले तक ग्राउंड रिपोर्टिंग और फिर मुकदमे तक की रिपोर्टिंग की है. मुंबई आतंकी हमले की रेकी करने वाले डेविड हेडली और ताज होटल में छुपे आतंकियों की तस्वीर देश में ही नहीं, दुनिया में सबसे पहले दिखाने का श्रेय सुनील सिंह को जाता है. मुंबई अंडरवर्ल्ड की काली दुनिया को करीब से समझने वाले सुनील सिंह ने कई चेहरों को बेनकाब किया है. बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बनाई स्पेशल स्टोरी 'बांग्लादेशी कनेक्शन' को NT पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. अंडरवर्ल्ड, आतंकवाद, नक्सलवाद पर विशेष पकड़ रखने के साथ सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता में विशेष रुचि रखते हैं.
-
गैंगस्टर को पकड़ने के चक्कर में हो गया अकाली नेता का एनकाउंटर
पुलिस के मुताबिक, गलत पहचान और नाकेबंदी के दौरान कार से फायरिंग के बाद उसने बचाव में गोली चलाई, जोकि अकाली नेता को जा लगी। वह तो एक गैंगस्टर को पकड़ने के चक्कर में नाका लगाए खड़ी थी। वहीं, अकाली नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने अकाली नेता की हत्या जान-बूझकर की है।
- जून 17, 2015 10:15 am IST