फलिता भगत
संवाददाता
-
जिला बदला, पर जिंदगी नहीं; जानिए जंगल में 'कैद' सोनहरी की कहानी
गणतंत्र दिवस के जश्न के बीच छत्तीसगढ़ के सोनहरी ग्राम पंचायत की हकीकत सवाल खड़े करती है. नया जिला बनने के बावजूद गांव में न पानी है, न बिजली, न मोबाइल नेटवर्क. सरकारी योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित हैं. बीमारी में अस्पताल पहुंचना भी किसी संघर्ष से कम नहीं है.
- जनवरी 26, 2026 16:09 pm IST
- Written by: फलिता भगत, Edited by: उदित दीक्षित