2019 में उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल अमेठी सीट से तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ख़िलाफ़ जीतने वाली वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 2024 में भी यहीं से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. इस सीट को गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ माना जाता रहा है.
स्मृति ईरानी का जन्म 23 मार्च, 1976 को दिल्ली में हुआ था. इनका पूरा नाम स्मृति ज़ुबिन ईरानी है. वह वर्ष 1998 में 'फेमिना मिस इंडिया' सौंदर्य प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुंची थीं. इन्होंने अपना करियर मॉडल के रूप में शुरू किया था. वर्ष 2000 में टेलीवीजन सीरियल 'हम है कल आज कल और कल' के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली स्मृति ने एकता कपूर के सास बहू सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में प्रमुख रोल निभाया. इस सीरियल के कारण इनकी पहचान पूरे देश में हुई.
टेलीविज़न में सफल अभिनय सफ़र के बाद स्मृति ईरानी 2003 में सक्रिय राजनीति में आ गईं. इसी साल वह BJP में शामिल हो गईं और 2004 में उन्हें पार्टी की महाराष्ट्र यूथ विंग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया. उन्होंने 2004 का आम चुनाव दिल्ली के चांदनी चौक से लड़ा. हालांकि, उन्हें कांग्रेस के कपिल सिब्बल से हार का सामना करना पड़ा. 2010 में उन्हें BJP महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नामित किया गया. एक साल बाद स्मृति ईरानी को गुजरात से राज्यसभा के लिए चुना गया.
स्मृति ईरानी को 2014 में BJP ने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतारा, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हार के बावजूद उन्हें मोदी कैबिनेट में मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में शामिल किया गया. 38 साल की उम्र में वह PM मोदी की पहली कैबिनेट में सबसे कम उम्र की मंत्री थीं. 2014 से 2019 तक स्मृति ईरानी ने मानव संसाधन विकास, कपड़ा और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय संभाला.
2019 में स्मृति ईरानी ने वह कर दिखाया, जो अब तक नहीं हो पाया था. उन्होंने राहुल गांधी को अमेठी से हराकर पूरे देश में कोहराम मचा दिया. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन द्वारा राहुल गांधी के समर्थन में उम्मीदवार नहीं उतारने के बावजूद स्मृति ईरानी ने 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की. उन्हें केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री नियुक्त किया गया. जुलाई, 2022 से उनके पास अल्पसंख्यक मामलों का विभाग भी है.
स्मृति ईरानी की शादी पारसी बिजनेसमैन जुबिन ईरानी से हुई है. इनके दो बच्चे हैं.
स्मृति ईरानी का जन्म 23-Mar-1976 को नई दिल्ली में हुआ.
स्मृति ईरानी के माता-पिता का नाम श्रीमती शिबानी नी बागची और श्री अजय कुमार मल्होत्रा है.
बी कॉम प्रथम वर्ष (दिल्ली यूनिवर्सिटी)
भारतीय जनता पार्टी
विवाहित
श्री जुबिन ईरानी
1 पुत्र, 1 पुत्री
28, तुगलक क्रिसेंट, नई दिल्ली 110003