Smriti Irani Slams AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के दौरान अवैध प्रवासियों का मुद्दा छाया हुआ है. इस मुद्दे पर भाजपा काफी मुखर है. भाजपा नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और आम आदमी पार्टी पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज के जरिए दिल्ली में बसाने में मदद करने का आरोप लगाया. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए थे. इनके पास से जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें आप विधायकों के मोहर और पत्र हैं.