महाराष्ट्र से लेकर तमिलनाडु तक पूरे देश में जारी भाषा विवाद पर बीजेपी लीडर स्मृति ईरानी ने भी टिप्पणी की है. उन्होंने देशभर में भाषा को लेकर विवाद पैदा करने वालों को संदेश दिया है, 'जटिलताओं का जश्न मनाएं'. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने NDTV को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा कि भारतीय होना किसी भी और चीज से कहीं ज्यादा अहमियत रखता है. पिछले कुछ दिनों देश के कुछ हिस्सों खासकर महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर विवाद जारी है.