मोटरबाइक ऐसी चीज़ है, जिसे आमतौर पर युवा होता हर लड़का हासिल करना चाहता है, क्योंकि जो रोमांच बाइक की सवारी (और स्टंट करने में भी) में है, वह कार चलाने में आ ही नहीं सकता... सो, हमारे समाज के पास ऐसे नायक भी अक्सर रहे हैं, जो बाइक स्टंट के लिए मशहूर हुए, और चाहने वालों के दिलों में हमेशा के लिए बस गए...
ऐसा ही एक हीरो है ऑस्ट्रेलियाई रॉबी मैडिसन (Robbie' Maddison), जो 'मैडो' (Maddo) के नाम से ज़्यादा मशहूर है... 'आधुनिक युग का इवेल नेविएल' (Modern Day Evel Knievel) कहे जाने वाले रॉबी ने कई बार अपनी जान खतरे में डालकर ऐसे हैरतअंगेज़ कारनामे कर दिखाए हैं कि देखने वाले न सिर्फ दांतों तले अंगुलियां दबा लेते हैं, बल्कि उनकी सांसें तक रुकने की कगार पर पहुंच जाती हैं...
आज 34-वर्षीय रॉबी मैडिसन का ऐसा ही एक कारनामा लेकर हम आपके सामने आए हैं, जिसे यूट्यूब पर अब तक 53 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं... Skullcandy द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए वीडियो के अलावा रॉबी की अपनी वेबसाइट पर उसके कई और वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं... इनमें एक वीडियो ऐसा भी है, जिसमें रॉबी समुद्र की सतह पर एक पट्टे पर बाइक को चला रहा है, और ऊंची-ऊंची लहरों के नीचे से निकल रहा है...
लम्बी मोटरसाइकिल जम्प के लिए विश्वरिकॉर्ड बना चुके रॉबी ने यह स्टंट ऊटा की पार्क सिटी में मौजूद ऊटा ओलिम्पिक पार्क में किया, जिसमें उसने काफी ऊंची पट्टी से नीचे की दिशा पर डर्ट-बाइक (dirt bike) चलाई, और उसके बाद वह काफी देर और दूर तक हवा में रहा, और फिर सकुशल धरती पर उतर गया... उसने यह छलांग जिस तरह लगाई है, और जिस तरह वह झरती पर उतरा, वह किसी भी कमज़ोर दिल वाले की धड़कनें रोक देने के लिए काफी है, सो, हमारी सलाह है कि वीडियो वही लोग देखें, जिसका दिल मजबूत हो...
ऐसा ही एक हीरो है ऑस्ट्रेलियाई रॉबी मैडिसन (Robbie' Maddison), जो 'मैडो' (Maddo) के नाम से ज़्यादा मशहूर है... 'आधुनिक युग का इवेल नेविएल' (Modern Day Evel Knievel) कहे जाने वाले रॉबी ने कई बार अपनी जान खतरे में डालकर ऐसे हैरतअंगेज़ कारनामे कर दिखाए हैं कि देखने वाले न सिर्फ दांतों तले अंगुलियां दबा लेते हैं, बल्कि उनकी सांसें तक रुकने की कगार पर पहुंच जाती हैं...
आज 34-वर्षीय रॉबी मैडिसन का ऐसा ही एक कारनामा लेकर हम आपके सामने आए हैं, जिसे यूट्यूब पर अब तक 53 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं... Skullcandy द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए वीडियो के अलावा रॉबी की अपनी वेबसाइट पर उसके कई और वीडियो मौजूद हैं, जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं... इनमें एक वीडियो ऐसा भी है, जिसमें रॉबी समुद्र की सतह पर एक पट्टे पर बाइक को चला रहा है, और ऊंची-ऊंची लहरों के नीचे से निकल रहा है...
लम्बी मोटरसाइकिल जम्प के लिए विश्वरिकॉर्ड बना चुके रॉबी ने यह स्टंट ऊटा की पार्क सिटी में मौजूद ऊटा ओलिम्पिक पार्क में किया, जिसमें उसने काफी ऊंची पट्टी से नीचे की दिशा पर डर्ट-बाइक (dirt bike) चलाई, और उसके बाद वह काफी देर और दूर तक हवा में रहा, और फिर सकुशल धरती पर उतर गया... उसने यह छलांग जिस तरह लगाई है, और जिस तरह वह झरती पर उतरा, वह किसी भी कमज़ोर दिल वाले की धड़कनें रोक देने के लिए काफी है, सो, हमारी सलाह है कि वीडियो वही लोग देखें, जिसका दिल मजबूत हो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रॉबी मैडिसन, मोटरबाइक स्टंट, यूट्यूब वीडियो, मोटरसाइकिल स्टंट, वायरल वीडियो, हैरतअंगेज़ स्टंट, Robbie Maddison, Motorbike Stunt, YouTube Video, Viral Video, Sensational Stunt