प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में रहने वाले कुछ किन्नरों ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करवाने का एक अलग ही तरीका निकाला। किन्नरों के दो पक्षों में मारपीट होने के बाद दूसरे पक्ष पर कार्रवाई के लिए उन्होंने नाचकर और गाना गाकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
किन्नर बबली ने साथियों के साथ सड़क जाम की...
थाना नवाबाद के अंतर्गत जीवनशाह तिराहे के नजदीक रहने वाले किन्नर बबली ने अपने साथियों के साथ इलाइट चैराहे पर डमरू टाकीज के नजदीक पहुंचकर सड़क जाम कर दी और गाना गाकर, नाचकर किन्नरों के दूसरे गुट पर आरोप लगाया कि वे आए दिन उसे और उसके साथियों को जान से मारने की धमकी देते हैं।
किन्नरों की गिरफ्तारी की मांग की...
बकौल बबली, वह और उसके साथी सदर बाजार इलाके में एक समारोह में रुपये मांग रहे थे, तभी सैयद गेट निवासी संजू व जमीला अपने साथियों के साथ उसके पास पहुंचे और मारपीट कर भाग गए। बबली ने मारपीट करने और धमकी देने वाले किन्नरों की गिरफ्तारी की मांग की।
किन्नर बबली ने साथियों के साथ सड़क जाम की...
थाना नवाबाद के अंतर्गत जीवनशाह तिराहे के नजदीक रहने वाले किन्नर बबली ने अपने साथियों के साथ इलाइट चैराहे पर डमरू टाकीज के नजदीक पहुंचकर सड़क जाम कर दी और गाना गाकर, नाचकर किन्नरों के दूसरे गुट पर आरोप लगाया कि वे आए दिन उसे और उसके साथियों को जान से मारने की धमकी देते हैं।
किन्नरों की गिरफ्तारी की मांग की...
बकौल बबली, वह और उसके साथी सदर बाजार इलाके में एक समारोह में रुपये मांग रहे थे, तभी सैयद गेट निवासी संजू व जमीला अपने साथियों के साथ उसके पास पहुंचे और मारपीट कर भाग गए। बबली ने मारपीट करने और धमकी देने वाले किन्नरों की गिरफ्तारी की मांग की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं