विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2017

जानिए क्या है इन 50 सर्जरी की सच्चाई, बदसूरत नहीं लगती हैं इतनी खूबसूरत

एंजेलीना जॉली जैसी दिखने के लिए सहर तबर ने डाइट प्लान भी बनाया है और वो 40 किलो वजन भी कम कर चुकी हैं. लेकिन ये सारी बातें झूठ हैं. जी हां, इस बात का खुलासा खुद सहर ने किया है.

जानिए क्या है इन 50 सर्जरी की सच्चाई, बदसूरत नहीं लगती हैं इतनी खूबसूरत
एंजेलीना जैसी दिखने के लिए 50 सर्जरी वाली बात झूठी साबित हुई.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हुई थी. जहां दावा किया गया था कि 22 साल की सहर तबर ने एंजेलीना जॉली जैसी दिखने के लिए 50 सर्जरी कराई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो खूब वायरल हुई थी. लोगों ने इन्हें बदसूरत से लेकर जॉम्बी तक कह दिया था. यही नहीं एक साइट ने यह भी दावा किया कि सहर तबर ने उन्हें बताया कि एंजेलीना जॉली जैसी दिखने के लिए उन्होंने डाइट प्लान भी बनाया है और वो 40 किलो वजन भी कम कर चुकी हैं. लेकिन ये सारी बातें झूठ हैं. जी हां, इस बात का खुलासा खुद सहर ने किया है. 

पढ़ें- कॉलेज की इस लड़की के साथ हुआ ऐसा कि हो गई मालामाल, मिले करोड़ों रुपये
 
sahar tabar

काफी खूबसूरती हैं सहर तबर
सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी ये फोटो वायरल हुई तो उन्होंने खुद को सामने लाने का सोचा. उन्होंने अपनी फोटो को अपलोड कर बताया कि जिस फोटो को वो लोग सहर समझ रहे हैं वो बिलकुल झूठी है. Sputnik से बात करते हुए उन्होंने बताया- ''जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वो मैंने खुद फॉटोशॉप से बनाई हैं. मैंने जॉम्बी दिखने के लिए अपनी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की है. मैं एंजेलीना की तरह बिलकुल नहीं दिखना चाहती. मैं अपनी फोटो को फनी बनाती हूं और पोस्ट करती हूं.'' 

पढ़ें- कॉलेज की इस लड़की के साथ हुआ ऐसा कि हो गई मालामाल, मिले करोड़ों रुपये
 
sahar tabar

पढ़ें- कॉलेज की इस लड़की के साथ हुआ ऐसा कि हो गई मालामाल, मिले करोड़ों रुपये

22 साल नहीं 17 साल की हैं सहर
सोशल मीडिया पर कहा गया था कि वो 22 साल की लड़क है लेकिन उनकी उम्र 17 है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो नए-नए लुक्स के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करती रहती हैं. ऐसे ही उन्होंने फोटोशॉप करके ये फोटोज अपलोड की थीं. लेकिन सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गईं. इसी कारण उनके अब इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com