विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2023

ऐसे चोरों से सावधान, बिना आरी औजार के तोड़ा लॉक, फिर पलभर में स्टार्ट कर दी बाइक

हैरान कर देने वाले इस वीडियो में पहले चोर बिना आरी औजार एक ही झटके में लात मारकर बुलेट के लॉक को तोड़ देता है और फिर पल भर में ही जुगाड़ लगाकर बाइक को स्टार्ट भी कर देता है.

ऐसे चोरों से सावधान, बिना आरी औजार के तोड़ा लॉक, फिर पलभर में स्टार्ट कर दी बाइक
पहले तोड़ा लॉक, फिर जुगाड़ से स्टार्ट कर दी बाइक, चोरी की चतुराई देख लोग हुए हैरान

Thief Professional Skill Viral: बदलते समय में चोरों की चोरी का तरीका भी बदल रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चोर की चोरी का चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. वीडियो में एक चोर पुलिसकर्मियों के सामने बाइक चुराने की पूरी प्रोसेस का ट्यूटोरियल दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले चोर बिना आरी औजार या चाबी के एक ही झटके में लात मारकर बुलेट के लॉक को तोड़ देता है और फिर पल भर में ही जुगाड़ लगाकर बाइक को स्टार्ट भी कर देता है. 

अगर आप भी अपनी बाइक या स्कूटी को लॉक करने के बाद कहीं भी पाक कर के छोड़ देते हैं, तो इस वीडियो को एक बार जरूर देख लें. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो में जहां शातिर चोर की चतुराई दिखाई जा रही है. वहीं ये वीडियो सबक भी दे रहा है. यही वजह है कि, इंटरनेट पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. 

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे चोरी बड़ी ही चतुराई दिखाते हुए बुलेट मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर, उसे स्टार्ट कर के भी दिखा रहा है. चोर की कलाबाजी देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हक्के-बक्के रह गए. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'प्रोफेशनल.' एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 89 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 13 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये टैलेंट इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसे ही इंडिया के इंजीनियर वर्ल्ड फेमस नहीं होते. तीसरे यूजर ने लिखा, चोरी अपनी जगह पर लड़के की स्किल बवाल है.

ये भी देखें- एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chor Ka Video, Man Unlock Bike Handle With Foot, Desi Jugaad, Shocking Viral Video, Viral Video, बुलेटा का लॉक तोड़ने का वीडियो, बाइक चुराने का वीडियो, पुलिस के सामने चोरी की बाइक, चोर से बाइक कैसे बचाएं, चोर की स्किल का वीडियो, चोर का चौंकाने वाला वीडियो, Today Viral Video, How To Save Bike From Chor, Viral News, Chor Ka Viral Video, Thief Professional Skill Viral, लात मारकर तोड़ा हैंडल का लॉक, जुगाड़ से स्टार्ट कर दी बुलेट, Start And Unlock A Bike Without Key
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com