यह दृश्य है उस ऐड का जिसमें सनी लियोनी ने काम किया है...
सीपीआई के सीनियर लीडर अतुल अंजान के बाद बीजेपी सांसद और गायक मनोज तिवारी ने भी सनी लियोनी को लेकर एक विवादित बयान दिया है। भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी ने खुले तौर पर सीपीआई नेता अंतुल अंजान की बात से सहमति जताई है।
तिवारी ने कहा कि वे आंशिक रूप से अतुल अंजान से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसी चीजों का प्रचार करते हैं जिनसे जनसंख्या नियंत्रण होता है तो इसके लिए चरित्रवान लोगों की खोज होनी चाहिए।
इससे पहले वामपंथी नेता अतुल कुमार अंजान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी पर कंडोम की एक ऐड के चलते 'वार' किया है। दरअसल, सनी लियोनी ने कंडोम के एक विज्ञापन में काम किया है जिसे लेकर अतुल अंजान ने कहा है कि इससे रेप की घटनाएं बढ़ेंगी।
अतुल कुमार अंजान एक वीडियो में यह कहते हुए देखे जा सकते हैं जिसे खबर इंडिया नामक चैनल ने यूट्यूब पर अपलोड़ किया। यह यूपी के गाजीपुर में हुई एक रैली का वीडियो लग रहा है।
'काम वासना को बढ़ाने वाला है कंडोम का यह ऐड'
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के नेशनल सेक्रेट्री ने यह टिप्पणी करते हुए इस कंडोम के इस विज्ञापन को 'काम वासना को बढ़ाने वाला और सोचने समझने की शक्ति खत्म कर देने वाला' करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों को इस विज्ञापन को देखने दिया गया तो रेप की घटनाओं में तेजी आएगी।
अडल्ट फिल्मों में काम करती थीं सनी...
34 वर्षीय सनी लियोनी छोटे पर्दे के शो बिग बॉस में दिखने से पहले अडल्ट फिल्मों में काम किया करती थीं। बाद में 2012 में उन्होंने जिस्म 2 के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की। इसके बाद दिसंबर 2014 में उन्होंने मैनफोर्स कंपनी के कंडोम के विज्ञापन में काम किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अतुल अंजान ने बॉलीवुड फिल्मों में आने से पहले की उनकी फिल्मों पर भी कड़े शब्दों में टिप्पणी की।
सनी लियोनी से इस बारे में बात करने की कोशिश असफल रही।
पहले भी लग चुके हैं अश्लीलता के आरोप...
सनी लियोनी पर अश्लीलता के आरोप पहले भी लग चुके हैं। मई में मुंबई की एक महिला ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। कहा था कि सनी ने इंटरनेट पर तस्वीरें पोस्ट की हैं जो पोर्नोग्राफिक मटीरियल सर्कुलेट करने जैसा ही है।
सनी लियोनी की इस साल एक पहेली लीला, कुछ कुछ लोचा है नामक दो फिल्में आ चुकी हैं। उनकी अगली फिल्म सेक्स कॉमिडी है जिसे हाल ही में सेंसर बोर्ड की ओर से क्लीन चिट दी गई है। फिल्म का नाम है मस्तीजादे।
तिवारी ने कहा कि वे आंशिक रूप से अतुल अंजान से सहमत हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम ऐसी चीजों का प्रचार करते हैं जिनसे जनसंख्या नियंत्रण होता है तो इसके लिए चरित्रवान लोगों की खोज होनी चाहिए।
इससे पहले वामपंथी नेता अतुल कुमार अंजान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी पर कंडोम की एक ऐड के चलते 'वार' किया है। दरअसल, सनी लियोनी ने कंडोम के एक विज्ञापन में काम किया है जिसे लेकर अतुल अंजान ने कहा है कि इससे रेप की घटनाएं बढ़ेंगी।
अतुल कुमार अंजान एक वीडियो में यह कहते हुए देखे जा सकते हैं जिसे खबर इंडिया नामक चैनल ने यूट्यूब पर अपलोड़ किया। यह यूपी के गाजीपुर में हुई एक रैली का वीडियो लग रहा है।
'काम वासना को बढ़ाने वाला है कंडोम का यह ऐड'
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के नेशनल सेक्रेट्री ने यह टिप्पणी करते हुए इस कंडोम के इस विज्ञापन को 'काम वासना को बढ़ाने वाला और सोचने समझने की शक्ति खत्म कर देने वाला' करार दिया है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों को इस विज्ञापन को देखने दिया गया तो रेप की घटनाओं में तेजी आएगी।
अडल्ट फिल्मों में काम करती थीं सनी...
34 वर्षीय सनी लियोनी छोटे पर्दे के शो बिग बॉस में दिखने से पहले अडल्ट फिल्मों में काम किया करती थीं। बाद में 2012 में उन्होंने जिस्म 2 के जरिए बॉलीवुड में एंट्री की। इसके बाद दिसंबर 2014 में उन्होंने मैनफोर्स कंपनी के कंडोम के विज्ञापन में काम किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अतुल अंजान ने बॉलीवुड फिल्मों में आने से पहले की उनकी फिल्मों पर भी कड़े शब्दों में टिप्पणी की।
सनी लियोनी से इस बारे में बात करने की कोशिश असफल रही।
पहले भी लग चुके हैं अश्लीलता के आरोप...
सनी लियोनी पर अश्लीलता के आरोप पहले भी लग चुके हैं। मई में मुंबई की एक महिला ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। कहा था कि सनी ने इंटरनेट पर तस्वीरें पोस्ट की हैं जो पोर्नोग्राफिक मटीरियल सर्कुलेट करने जैसा ही है।
सनी लियोनी की इस साल एक पहेली लीला, कुछ कुछ लोचा है नामक दो फिल्में आ चुकी हैं। उनकी अगली फिल्म सेक्स कॉमिडी है जिसे हाल ही में सेंसर बोर्ड की ओर से क्लीन चिट दी गई है। फिल्म का नाम है मस्तीजादे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सनी लियोनी, मैनफोर्स, कंडोम ऐड, विज्ञापन, जिस्म 2, जरा हटके, अतुल अंजान, पोर्नोग्राफिक मटीरियल, वामपंथी नेता की चेतावनी, Sunny Leone, Manforce Condomn, Condomn Ad, Jism 2, Zara Hatke, Atul Anjan, मस्तीजादे, एक पहेली लीला, Ek Paheli Leela, Mastizade